तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत, महिला घायल
By भाषा | Updated: April 24, 2021 22:55 IST2021-04-24T22:55:42+5:302021-04-24T22:55:42+5:30

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत, महिला घायल
आगरा (उप्र), 24 अप्रैल आगरा में शनिवार को थाना शमसाबाद के फतेहाबाद रोड बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बच्ची मौत हो गयी जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में आठ वर्षीय बच्ची साक्षी की मौत हो गयी और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। घायल महिला मधु (28) को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
थाना शमसाबाद इंसपेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक नंदलाल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही है। नंदलाल राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।