केसीआर पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- वो नीतीश कुमार को बताने आए थे कि बिहार को 'आतंक युक्त, पीएफआई युक्त' कैसे बनाया जाए
By मनाली रस्तोगी | Updated: September 1, 2022 14:25 IST2022-09-01T14:24:36+5:302022-09-01T14:25:16+5:30
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि केसीआर नीतीश जी को यह सिखाने के लिए बिहार आए थे कि बिहार को पीएफआई युक्त और हिंदू मुक्त कैसे बनाया जाए, जैसे तेलंगाना और हैदराबाद में 'सर तन से जुदा' का कार्यक्रम चल रहा है।

केसीआर पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- वो नीतीश कुमार को बताने आए थे कि बिहार को 'आतंक युक्त, पीएफआई युक्त' कैसे बनाया जाए
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधा। सिंह ने राव पर 'भाजपा मुक्त भारत' का आह्वान करने के लिए हमला करते हुए कहा कि टीआरएस प्रमुख इसके बजाय नीतीश कुमार को यह सिखाने आए थे कि बिहार को 'हिंदू मुक्त, पीएफआई युक्त' कैसे बनाया जाए।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बिहार भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि वह (केसीआर) उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए (नीतीश कुमार) विपक्ष का चेहरा बनाने नहीं आए। उन्होंने "भाजपा मुक्त भारत" का नारा दिया था। वह नीतीश कुमार को "पीएफआई-युक्त बिहार", "आतंक-युक्त बिहार" और "हिंदू-मुक्त बिहार" बनाने का मंत्र देने के लिए यहां आए थे।
#WATCH | "...He (KCR) didn't come to make him (Nitish Kumar) face of the Opposition. He had given the slogan "BJP-mukt Bharat". He came here to give mantra to Nitish Kumar on how to make "PFI-yukt Bihar", "aatank-yukt Bihar" & "Hindu-mukt Bihar", says Union Minister Giriraj Singh pic.twitter.com/xK8GrqMHxO
— ANI (@ANI) September 1, 2022
इससे पहले सिंह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को लेकर गुरुवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, "केसीआर नीतीश जी को यह सिखाने के लिए बिहार आए थे कि बिहार को पीएफआई युक्त और हिंदू मुक्त कैसे बनाया जाए, जैसे तेलंगाना और हैदराबाद में 'सर तन से जुदा' का कार्यक्रम चल रहा है।" बता दें कि बुधवार को केसीआर ने पटना का दौरा कर राज्य के शीर्ष राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और भाजपा मुक्त भारत का आह्वान किया।
केसीआर नीतीश जी को यह सिखाने के लिए बिहार आए थे कि बिहार को पीएफआई युक्त और हिंदू मुक्त कैसे बनाया जाए, जैसे तेलंगाना और हैदराबाद में 'सर तन से जुदा' का कार्यक्रम चल रहा है। pic.twitter.com/LrXmLhNake
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 1, 2022
मालूम हो, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान लोकनायक जयप्रकाश नारायण की "क्रांति" की स्मृति का आह्वान करते हुए केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर "तानाशाही" होने का आरोप लगाया और उसका मुकाबला करने के लिए एकजुट विपक्ष की आवश्यकता पर बल दिया।