शरजील इमाम के वीडियो पर घमासान: गिरिराज सिंह बोले- इन गद्दारों की बात सुनकर कैसे मान लूं की इनका खून शामिल है यहां की मिट्टी में
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 25, 2020 19:32 IST2020-01-25T17:05:08+5:302020-01-25T19:32:15+5:30
इससे पहले शरजील इमाम के वीडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। वहीं, इसे लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला।

गिरिराज सिंह
शरजील इमाम के 'असम को भारत से अलग कर देंगे' वाले वीडियो को लेकर घमासान मच गई है। शरजील इमाम को लेकर बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है। गिरिराज ने ट्वीट कर कहा कि ये कहते है “सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में..किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है” इन ग़द्दारों की बात सुनकर कैसे मान लूं की इनका खून शामिल है यहाँ की मिट्टी में?? कह रहा है असम को काट कर हिंदुस्तान से अलग कर देंगे।
इससे पहले शरजील इमाम के वीडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। वहीं, इसे लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शरजील इमाम के वीडियो पर बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बजाय उसे गिरफ्तार करवाए।
बता दें कि सिसोदिया ने कहा कि यदि बीजेपी 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार नहीं करवाती है तो इमाम को बीजेपी का आदमी माना जाएं। सिसोदिया का यह बयान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान के बाद आया है।
ये कहते है “सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में..किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है”
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 25, 2020
इन ग़द्दारों की बात सुनकर कैसे मान लू की इनका खून शामिल है यहाँ की मिट्टी में??
कह रहा है असम को काट कर हिंदुस्तान से अलग कर देंगे। pic.twitter.com/XZmUdnc4mn
संबित पात्रा ने शाहीन बाग को तौहीन बाग कहा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में कथित रूप से असम को भारत से अलग करने की बात की जा रही है।
संबित पात्रा ने कहा कि यह शरजील इमाम का वीडियो है जिसमें वो देशविरोधी बातें कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो से शाहीन बाग की सच्चाई सामने आ गई है। विपक्ष पर हमला करते हुए पात्रा ने पूछा कि केजरीवाल और राहुल जवाब दो कि क्या आप देश के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ हो।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बजाए उसे गिरफ्तार करे। 24 घंटे में उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो उसे बीजेपी का आदमी मानें।