नव वर्ष पर जम्मू कश्मीर को तोहफाः पथकर चौकियां खत्म, सालाना खजाने को होगा 1,500 करोड़ का नुकसान

By भाषा | Published: January 1, 2020 02:43 PM2020-01-01T14:43:22+5:302020-01-01T14:44:49+5:30

इस फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है जबकि उद्यमियों ने इसे ‘राज्य में औद्योगिक क्षेत्र की मौत का काला वारंट बताया।’ इस निर्णय की घोषणा केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन के प्रधान सचिव (योजना,निगरानी और विकास) रोहित कंसल ने की।

Gift to Jammu and Kashmir on new year: toll checkpoints end, annual treasury will suffer loss of 1,500 crores | नव वर्ष पर जम्मू कश्मीर को तोहफाः पथकर चौकियां खत्म, सालाना खजाने को होगा 1,500 करोड़ का नुकसान

उन्होंने कहा कि इससे 1,500 करोड़ रुपये के राजस्व की वार्षिक हानि होने का अनुमान है।

Highlightsउन्होंने कहा कि सरकार सलाहकार के के शर्मा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति बनाएगी।उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 1 जनवरी 2020 से सभी टॉल नाकों (पथकर चौकियों) को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर लखनपुर सहित सभी पथकर चौकियों को समाप्त करने की मंगलवार को घोषणा की। यह फैसला नव वर्ष एक जनवरी 2020 से लागू हो जाएगा।

इससे राज्य को सालना 1,500 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है। इस फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है जबकि उद्यमियों ने इसे ‘राज्य में औद्योगिक क्षेत्र की मौत का काला वारंट बताया।’ इस निर्णय की घोषणा केंद्र शासित क्षेत्र प्रशासन के प्रधान सचिव (योजना,निगरानी और विकास) रोहित कंसल ने की।

उन्होंने कहा कि सरकार सलाहकार के के शर्मा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति बनाएगी जो सभी पक्षों के साथ विचार विमर्श कर के राज्य में उद्योगों की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाने के उपायों की सिफारिश करेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 1 जनवरी 2020 से सभी टॉल नाकों (पथकर चौकियों) को समाप्त करने का निर्णय लिया है।

इसमें लखनपुर और रेलवे स्टेशनों तथा हवाई अड्डों पर बने नाके भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे 1,500 करोड़ रुपये के राजस्व की वार्षिक हानि होने का अनुमान है। प्रशासन ने फरवरी में एक समिति बना कर उसे जम्मू-कश्मीर में आने वाली तथा स्थानीय स्तर पर उत्पादित तथा यहां से निर्यातित विभिन्न वस्तुओं,पर लगाए जाने वाले पथकर का अध्ययन कर उसमें संशोधन या परिवर्तन की जरूरत के बारे में सुझाव देने की जिम्मेदारी दी थी। जम्मू स्थित बारी ब्राह्मन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीबीआईए) ने इस फैसले पर गंभीर चिंता जताई है। उसने इसे स्थानीय उद्योगों को नष्ट करने का प्रयास बताया।

Web Title: Gift to Jammu and Kashmir on new year: toll checkpoints end, annual treasury will suffer loss of 1,500 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे