किसानों को तोहफाः इफको ने उर्वरकों का खुदरा मूल्य 50 रुपये प्रति पैकेट कम किया

By भाषा | Published: October 11, 2019 03:06 PM2019-10-11T15:06:55+5:302019-10-11T15:06:55+5:30

इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस.अवस्थी ने कहा, ‘‘कच्ची सामग्रियों तथा तैयार उर्वरकों के दाम में वैश्विक स्तर पर आ रही कमी को देखते हुए हमने डीएपी तथा सभी जठिल उर्वरकों का खुदरा मूल्य कम किया है।’’

Gift to farmers: IFFCO reduces retail price of fertilizers by Rs 50 per packet | किसानों को तोहफाः इफको ने उर्वरकों का खुदरा मूल्य 50 रुपये प्रति पैकेट कम किया

अवस्थी ने कहा कि संशोधित कीमतों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल है।

Highlights इफको ने डीएपी के 50 किलोग्राम के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 50 रुपये घटाकर 1,250 रुपये कर दिया है।एनपी कॉम्पलैक्स का दाम भी 50 रुपये घटाकर 950 रुपये किया गया है।

इफको ने वैश्विक स्तर पर कच्ची सामग्रियों व तैयार उर्वरकों के दाम में आ रही कमी के मद्देनजर डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) समेत जटल उर्वरकों का खुदरा मूल्य शुक्रवार को प्रति पैकेट 50 रुपये तक कम कर दिया।

इफको के प्रबंध निदेशक यू.एस.अवस्थी ने कहा, ‘‘कच्ची सामग्रियों तथा तैयार उर्वरकों के दाम में वैश्विक स्तर पर आ रही कमी को देखते हुए हमने डीएपी तथा सभी जठिल उर्वरकों का खुदरा मूल्य कम किया है।’’

उन्होंने कहा कि इफको ने डीएपी के 50 किलोग्राम के पैकेट का अधिकतम खुदरा मूल्य 50 रुपये घटाकर 1,250 रुपये कर दिया है। इसी तरह एनपीके-1 और एपनीके-2 के पैकेट का दाम 50-50 रुपये घटाकर क्रमश: 1,200 रुपये और 1,210 रुपये कर दिया गया है। एनपी कॉम्पलैक्स का दाम भी 50 रुपये घटाकर 950 रुपये किया गया है।

अवस्थी ने कहा कि संशोधित कीमतों में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल है। नई कीमतें 11 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। नीम कोटेड यूरिया के 45 किलोग्राम के पैकेट की कीमत 266.50 रुपये ही रहेगी। इफको ने इससे पहले डीएपी और जटिल उर्वरकों का भाव इस साल जुलाई में कम किया था। 

Web Title: Gift to farmers: IFFCO reduces retail price of fertilizers by Rs 50 per packet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे