नड्डा की पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान ‘सुरक्षा खामियों’ को लेकर घोष ने शाह को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: December 10, 2020 14:28 IST2020-12-10T14:28:47+5:302020-12-10T14:28:47+5:30

Ghosh writes to Shah about 'security flaws' during Nadda's visit to West Bengal | नड्डा की पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान ‘सुरक्षा खामियों’ को लेकर घोष ने शाह को लिखा पत्र

नड्डा की पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान ‘सुरक्षा खामियों’ को लेकर घोष ने शाह को लिखा पत्र

कोलकाता, 10 दिसंबर पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की राज्य की यात्रा के दौरान सुरक्षा खामियों का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा है।

घोष ने अपने पत्र में दावा किया कि शहर के हेस्टिंग्स क्षेत्र में बुधवार को नड्डा के कार्यक्रम के दौरान ‘पुलिस ने करीब 200 लोगों को लाठियां रखने, नारे लगाने, और उन्हें काले झंडे दिखाने की अनुमति दी।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को नड्डा के वाहन के करीब पहुंचने से भी नहीं रोका गया। नड्डा को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

घोष ने कहा कि पुलिस नड्डा के काफिले को सुरक्षा देने में विफल रही।

बृहस्पतिवार को नड्डा जब यहां से डायमंड हार्बर जा रहे थे तो उनके काफिले पर पत्थर फेंके जाने की बात कही गई है। घोष ने पत्र में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सूचना मिली है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थक नड्डा की डायमंड हार्बर की यात्रा के दौरान कई विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। डायमंड हार्बर दक्षिणी 24 परगना जिले में है।

घोष ने शाह से अपील की है कि वे नड्डा की डायमंड हार्बर यात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा देने के लिए राज्य के गृह सचिव को निर्देश दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghosh writes to Shah about 'security flaws' during Nadda's visit to West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे