गाजियाबाद: संक्रमितों का पता लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात किए गए

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:45 IST2021-04-03T19:45:38+5:302021-04-03T19:45:38+5:30

Ghaziabad: Rapid Action Teams Deployed to Detect Infectives | गाजियाबाद: संक्रमितों का पता लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात किए गए

गाजियाबाद: संक्रमितों का पता लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई दल तैनात किए गए

गाजियाबाद,तीन अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच जिले में त्वरित कार्रवाई दल तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जा कर संक्रमित लोगों का पता लगाएंगे।

एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने बताया कि मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है और इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों को संक्रमण रोधी टीका लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

एक मार्च से 400 से अधिक लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई दल घर-घर जा कर संक्रमित लोगों का पता लगाएंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे राज्यों से आने वाले लोग, जहां संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा हैं, उन पर निगरानी रखी जाएगी और भौगोलिक सूचना तंत्र (जीआईएस) द्वारा एकत्रित आंकडों के आधार पर निरुद्ध क्षेत्रों की घोषणा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ghaziabad: Rapid Action Teams Deployed to Detect Infectives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे