गाजियाबाद : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: September 12, 2021 01:13 IST2021-09-12T01:13:02+5:302021-09-12T01:13:02+5:30

गाजियाबाद : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
गाजियाबाद, 11 सितंबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मसूरी थाना क्षेत्र के डासना कस्बे में उस वक्त हुई जब लगातार बारिश के दौरान इरफान, यासीन और सलीम इलाके के एक तालाब में मछली पकड़ने गए थे।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण, इराज राजा ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इरफान को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि यासीन और सलीम को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।