गाजियाबाद: तबलीगी जमात के 5 कोरोना मरीजों के खिलाफ अस्पताल ने की पुलिस शिकायत, महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार सहित कई गंभीर आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 3, 2020 08:59 IST2020-04-03T08:59:34+5:302020-04-03T08:59:34+5:30

नई दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले माह तबलीगी जमात के एक आयोजन में शामिल होने के बाद गाजियाबाद से आए करीब 105 लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पताल में पृथक रखा गया है।

Ghaziabad Hospital files police complaint against five from Tablighi Jamaat misbehaviour | गाजियाबाद: तबलीगी जमात के 5 कोरोना मरीजों के खिलाफ अस्पताल ने की पुलिस शिकायत, महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार सहित कई गंभीर आरोप

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsगाजियाबाद एमएमजी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंदर सिंह ने घंटाघर कोतवाली के साथ-साथ डीएम और एसएसपी से पत्र लिखकर शिकायत की है।गाजियाबाद एमएमजी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंदर सिंह ने पत्र में कहा है कि हमारे मेडिकल स्टाफ खासकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।

गाजियाबाद: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने के लिए नई दिल्ली के निजामुद्दीन में पिछले माह तबलीगी जमात के एक आयोजन में शामिल होने वाले लोगों को देश के हर इलाके में क्वॉरंटाइन में रखा जा रहा है।  क्वॉरंटाइन में रखे गए निजामुद्दीन के मरकज से लाए गए लोग अस्पताल प्रशासन के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं। गाजियाबाद जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराए गए तबलीगी जमात के पांच सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अस्पताल प्रशासन के शिकायत के बाद उन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

जानें क्या है तबलीगी जमात के लोगों पर गंभीर आरोप  

गाजियाबाद एमएमजी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंदर सिंह ने घंटाघर कोतवाली के साथ-साथ डीएम और एसएसपी से पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में अस्पताल प्रशासन की ओर से लिखा गया है कि अस्पताल परिसर और आइसोलेशन वार्ड में वह महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। दवाईं भी नहीं खाते हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते हैं। मना करने के बाद भी वह ग्रुप में जाकर बैठते हैं। 

गाजियाबाद एमएमजी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंदर सिंह ने पत्र में कहा है कि हमारे मेडिकल स्टाफ खासकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।  वे नियमों का पालन करने से मना करते हैं। जब कर्मचारी आपत्ति उठाते हैं, तो आरोपी मरीज उनको गाली भी देते हैं। 

महिला स्टाफ ने पहले तबलीगी जमात के भर्ती मरीजों की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की थी

सबसे पहले अस्पताल की कुछ महिला स्टाफ ने जमाती मरीजों की शिकायत अस्पताल के सीएमएस से की थी। जिसके बाद इसके बारे में जिला के पुलिस प्रशासन को बताया गया। शिकायत के बाद तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। 

गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा- इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने कहा, हमें चिकित्सा अधिकारियों से आइसोलेशन वार्ड में रखे गए मरीजों के अनुचित व्यवहार और जांच में  असहयोग के बारे में लिखित शिकायत मिली है। एसपी सिटी और एडीएम सिटी के तहत एक जांच स्थापित की गई है और 24 घंटे के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी (क्राइम) प्रकाश कुमार ने कहा, "जैसे ही मामला हमारे सामने आया, स्थानीय पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया। 

Web Title: Ghaziabad Hospital files police complaint against five from Tablighi Jamaat misbehaviour

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे