गाजियाबाद के नंदग्राम में सीवर सफाई के लिए उतरे पांच लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने शवों को सीवर लाइन से बाहर निकाला। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शवों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीवरलाइन में पहले एक सफाईकर्मी गया था। वह बाहर नहीं आया तो दूसरा गया। फिर दोनों बाहर नहीं आए तो तीसरा गया। इसी तरह पांचों सीवर लाइन में उतर गए और सभी की मौत हो गई।
इस मामले में अधिक जानकारी मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है।