दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिशः बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक को सड़क पर खुले तार से लगा करंट, मौत

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 26, 2018 02:57 PM2018-07-26T14:57:28+5:302018-07-26T15:56:38+5:30

दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है। बारिश से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों की पोल-खोल दी है।

Ghaziabad: 34-year-old man died after being electrocuted in Indirapuram's Shipra Suncity | दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिशः बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक को सड़क पर खुले तार से लगा करंट, मौत

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिशः बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक को सड़क पर खुले तार से लगा करंट, मौत

नई दिल्ली, 26 जुलाईः दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। इसमें काफी योगदान बारिश से पहले पहले प्रशासन की अधूरी तैयारियों का भी है। गुरुवार को गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में प्रशासन की लापरवाही ने एक शख्स की जान ले ली। शिप्रा सनसिटी इलाके में सरोज कांडा (34 साल) नाम का युवक अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक रास्ते में बिजली का खुला तार पड़ा था जिससे सरोज के पैर में जोर का झटका लगा और उसकी मौत हो गई। इस हादसे ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अगर सीवर और बिजली के तारों की मेंटिनेंस का काम समय रहते पूरा कर लिया जाता तो कुछ जानें बच सकती थी।

इससे पहले गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में बारिश के कारण सड़क धंस गई थी जिसके चलते 50 फीट का गड्ढा हो गया। वहां से गुजरने वाले लोग बीच सड़क पर झरने जैसा हाल देखकर दंग रह गए। अधिक पढेंः- तेज बारिश का गाजियाबाद में दिखा डरावना असर, वसुंधरा के पास 30 से 50 फीट अंदर घुसी सड़क


दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के चलते जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चौराहों, बस्तियों, कालोनियों, और सड़कों जहां भी नजर दौड़ाएं सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। वहीं बारिश की वजह से सड़कों पर जगह-जगह जाम लगा हुआ है। इसके चलते ऑफिस जाने वालों को परेशानी हो रही है। अधिक पढेंः- दिल्ली-NCR में भारी बारिश, सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके चलते तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की कई है।  27 जुलाई के बाद मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज बारिश होने की उम्मीद है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में सड़कों पर अब भी घुटनों तक पानी भर हुआ है। जिसके चलते सड़क मार्गों पर यातायात जमकर प्रभावित हो रहा है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
Delhi-NCR Raining News, Updates, Highlights in Hindi:34-year-old man died after being electrocuted in Indirapuram's Shipra Sun city. Earlier, in Vasundhara area of Ghaziabad, the road was blocked due to rain which led to a 50-feet crater.


Web Title: Ghaziabad: 34-year-old man died after being electrocuted in Indirapuram's Shipra Suncity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे