लाइव न्यूज़ :

घाटकोपर विमान दुर्घटना: हादसे ऐन पहले मेंटेंस इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने किया था पापा फोन, ये थे आखिरी शब्द

By भाषा | Updated: June 30, 2018 08:08 IST

मुंबई के घाटकोपर में हुई इस दुर्घटना में सह पायलट मारिया जुबेरी और चार अन्य की मौत हो गई थी। 

Open in App

चंडीगढ़/सोनीपत, 30 जून: मुम्बई में कल हुए विमान हादसे में मारे गये पांच व्यक्तियों में शामिल इसकी रखरखाव इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह ‘खराब विमान’ में उड़ान के लिए जा रही है। सुरभि ने कल सुबह अपने पिता से फोन पर बात की थी और विमान की खराब हालत के बारे में बताया था। सुरभि के पिता एस पी गुप्ता ने आज अपने आवास पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारी कल सुबह फोन पर बात हुई थी। रोजाना की बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह बेहद खराब हालत वाले विमान में कुछ देर बाद उड़ान भरेगी।’’ पिता ने आश्चर्य जताया कि ‘‘ठीक हालत में नहीं होने’’ के बावजूद उड़ान भरने की अनुमति किसने दी। हालांकि, गुप्ता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस घटना के बाद प्राधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जायेगी जिससे यह पता चल सके इस हादसे के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि हाल में महाराष्ट्र सरकार ने सुरभि को सम्मानित किया था। वह एक बहादुर महिला थी।सुरभि उत्तर प्रदेश के बदायूं की रहने वाली थी और वर्ष 2017 में उसकी शादी सोनीपत शहर के शंकर कालोनी निवासी ब्रजेश के साथ हुई थी। सुरभि अपने पति के साथ मुम्बई में रहती थी और प्राइवेट प्लेन में रखरखाव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थी। सुरभि के पति भी पायलट हैं।वहीं सुरभि के एक अन्य परिजन सुरेंद्र ने बताया कि सुरभि का शव सोनीपत लाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। उम्मीद है कि सुरभि का शव कल सोनीपत लाया जाएगा।

मुंबई विमान क्रैश हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, जानिए हादसे के पहले की कहानीमुंबई के घाटकोपर में कल 12 सीट वाला छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार दो पायलट और दो रखरखाव इंजीनियर की मौत हो गयी थी। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई थी।

घाटकोपर विमान हादसा: पायलट मारिया जुबेरी के पति ने उठाया बड़ा सवाल

मुंबई के घाटकोपर में कल दुर्घटनाग्रस्त हुए एक चार्टर्ड विमान की सह पायलट के पति ने आज पूछा कि खराब मौसम के बावजूद उड़ान को मंजूरी किसने दी और क्या विमान उड़ने के लिए फिट था। इस दुर्घटना में सह पायलट मारिया जुबेरी और चार अन्य की मौत हो गई थी। 

मारिया के पति प्रभात कठूरिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि विमान की मरम्मत में शामिल कंपनी तकनीकी खराबी का पता लगाने में असमर्थ दिख रही है जिस वजह से विमान दुर्घटनागस्त हुआ।

पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर अब तक हुए इतने करोड़ रुपये खर्च, RTI में हुआ बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कहा था कि बीचक्राफ्ट किंग एयर सी 90 जैसे छोटे विमानों के परीक्षण उड़ान के लिए मौसम अनुकूल नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि विमान 20 साल से ज्यादा पुराना था। हम जानते हैं कि 2009 में यह हादसे का शिकार हुआ था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी मरम्मत कराने के बजाय इसे बेच दिया था। इन सब बातों पर विचार करते हुए मारिया का परिवार जवाब चाहता है कि गलती किसकी थी।

टॅग्स :विमान दुर्घटनामुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश