मुंबई विमान क्रैश हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, जानिए हादसे के पहले की कहानी

By रामदीप मिश्रा | Published: June 29, 2018 06:11 PM2018-06-29T18:11:12+5:302018-06-29T18:12:28+5:30

आपको बता दें कि विमान हादसे में मारे गए पांच लोगों के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस 12 सीट वाले छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार दो पायलट और दो रखरखाव इंजीनियर की मौत हो गई थी।

Moment when a chartered plane crashed in Mumbais Ghatkopar yesterday | मुंबई विमान क्रैश हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, जानिए हादसे के पहले की कहानी

मुंबई विमान क्रैश हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, जानिए हादसे के पहले की कहानी

मुंबई, 29 जूनः मुंबई के घाटकोपर के रिहायशी इलाके में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस हादस में चार्टर्ड प्लेन एक बिल्डिंग पर क्रैश हो गया था। बिल्डिंग पर प्लने के गिरने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ था और आग का लग गई। हादसे के अगले दिन यानि शनिवार को एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान के क्रैश होने की घटना कैद हो गई है।   



वहीं, आपको बता दें कि विमान हादसे में मारे गए पांच लोगों के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस 12 सीट वाले छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से उसमें सवार दो पायलट और दो रखरखाव इंजीनियर की मौत हो गई थी। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई थी और हादसे की जांच की जा रही है। 

इधर, विमान रे रखरखाव में शामिल इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह 'खराब विमान' में उड़ान के लिए जा रही हैं। सुरभि ने गुरुवार सुबह सोनीपत में अपने पिता से फोन पर बात की थी और विमान की खराब हालत के बारे में बताया था। 

सुरभि के पिता एस पी गुप्ता ने शक्रवार को सोनीपत में अपने आवास पर संवाददाताओं को बताया कि हमारी सुबह फोन पर बात हुई थी। रोजाना की बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह बदतर हालत वाले विमान में कुछ देर बाद उड़ान भरेगी। उसने बताया कि विमान की हालत बहुत खराब है। पिता ने आश्चर्य जताया कि ठीक हालत में नहीं होने के बावजूद उड़ान भरने की अनुमति किसने दी। 

हालांकि, गुप्ता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस घटना के बाद अधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जाएगी जिससे यह पता चल सके इस हादसे के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं। सुरभि की पिछले साल ही शादी हुई थी और उसके पति भी पायलट हैं। हाल में महाराष्ट्र सरकार ने बहादुर युवा महिला के तौर पर सुरभि का सम्मान किया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें  

Web Title: Moment when a chartered plane crashed in Mumbais Ghatkopar yesterday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे