घाटकोपर विमान दुर्घटना: हादसे ऐन पहले मेंटेंस इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने किया था पापा फोन, ये थे आखिरी शब्द

By भाषा | Updated: June 30, 2018 08:08 IST2018-06-30T08:08:01+5:302018-06-30T08:08:01+5:30

मुंबई के घाटकोपर में हुई इस दुर्घटना में सह पायलट मारिया जुबेरी और चार अन्य की मौत हो गई थी। 

ghatkopar plane crash Maintenance Engineer Surabhi Gupta phone call Pilot Maria Jubilee husband | घाटकोपर विमान दुर्घटना: हादसे ऐन पहले मेंटेंस इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने किया था पापा फोन, ये थे आखिरी शब्द

घाटकोपर विमान दुर्घटना: हादसे ऐन पहले मेंटेंस इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने किया था पापा फोन, ये थे आखिरी शब्द

चंडीगढ़/सोनीपत, 30 जून: मुम्बई में कल हुए विमान हादसे में मारे गये पांच व्यक्तियों में शामिल इसकी रखरखाव इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह ‘खराब विमान’ में उड़ान के लिए जा रही है। सुरभि ने कल सुबह अपने पिता से फोन पर बात की थी और विमान की खराब हालत के बारे में बताया था। 

सुरभि के पिता एस पी गुप्ता ने आज अपने आवास पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारी कल सुबह फोन पर बात हुई थी। रोजाना की बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह बेहद खराब हालत वाले विमान में कुछ देर बाद उड़ान भरेगी।’’ पिता ने आश्चर्य जताया कि ‘‘ठीक हालत में नहीं होने’’ के बावजूद उड़ान भरने की अनुमति किसने दी। 

हालांकि, गुप्ता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस घटना के बाद प्राधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जायेगी जिससे यह पता चल सके इस हादसे के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि हाल में महाराष्ट्र सरकार ने सुरभि को सम्मानित किया था। वह एक बहादुर महिला थी।

सुरभि उत्तर प्रदेश के बदायूं की रहने वाली थी और वर्ष 2017 में उसकी शादी सोनीपत शहर के शंकर कालोनी निवासी ब्रजेश के साथ हुई थी। सुरभि अपने पति के साथ मुम्बई में रहती थी और प्राइवेट प्लेन में रखरखाव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थी। सुरभि के पति भी पायलट हैं।

वहीं सुरभि के एक अन्य परिजन सुरेंद्र ने बताया कि सुरभि का शव सोनीपत लाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। उम्मीद है कि सुरभि का शव कल सोनीपत लाया जाएगा।

मुंबई विमान क्रैश हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, जानिए हादसे के पहले की कहानी

मुंबई के घाटकोपर में कल 12 सीट वाला छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिससे उसमें सवार दो पायलट और दो रखरखाव इंजीनियर की मौत हो गयी थी। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई थी।

घाटकोपर विमान हादसा: पायलट मारिया जुबेरी के पति ने उठाया बड़ा सवाल

मुंबई के घाटकोपर में कल दुर्घटनाग्रस्त हुए एक चार्टर्ड विमान की सह पायलट के पति ने आज पूछा कि खराब मौसम के बावजूद उड़ान को मंजूरी किसने दी और क्या विमान उड़ने के लिए फिट था। इस दुर्घटना में सह पायलट मारिया जुबेरी और चार अन्य की मौत हो गई थी। 

मारिया के पति प्रभात कठूरिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि विमान की मरम्मत में शामिल कंपनी तकनीकी खराबी का पता लगाने में असमर्थ दिख रही है जिस वजह से विमान दुर्घटनागस्त हुआ।

पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर अब तक हुए इतने करोड़ रुपये खर्च, RTI में हुआ बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कहा था कि बीचक्राफ्ट किंग एयर सी 90 जैसे छोटे विमानों के परीक्षण उड़ान के लिए मौसम अनुकूल नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि विमान 20 साल से ज्यादा पुराना था। हम जानते हैं कि 2009 में यह हादसे का शिकार हुआ था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी मरम्मत कराने के बजाय इसे बेच दिया था। इन सब बातों पर विचार करते हुए मारिया का परिवार जवाब चाहता है कि गलती किसकी थी।

Web Title: ghatkopar plane crash Maintenance Engineer Surabhi Gupta phone call Pilot Maria Jubilee husband

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे