लाइव न्यूज़ :

बेंगलुरु: जर्मन मंत्री ने पहले खरीदा मिर्च और फिर किया यूपीआई पेमेंट से भुगतान, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: August 21, 2023 08:45 IST

इस खरीदारी का वीडियो शेयर करते हुए जर्मन दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा है जिसमें एंबेसी द्वारा कहा गया है कि "भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है और यह बहुत ही मोहित कर देने वाला है!"

Open in App
ठळक मुद्देबेंगुलरु में जर्मन डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग को मिर्च खरीदते हुए देखा गया है। इसके बाद उनके द्वारा इस खरीदारी का भुगतान यूपीआई पेमेंट से करते हुए देखा गया है।इस घटना का वीडियो जर्मन दूतावास ने शेयर किया है और पोस्ट भी लिखा है।

बेंगलुरु: जर्मन डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अन्य अधिकारियों के साथ यूपीआई पेमेंट करते हुए दिखाई दिए है। उन्हें कुछ खरीदारी करते हुए यूपीआई पेमेंट के जरिए भुगतान करते हुए देखा गया है। इस खरीदारी के बाद वे काफी खुश भी दिखाई दिए है।

इस वीडियो को भारत में जर्मन दूतावास द्वारा एक्स पर साझा किया गया था और इस पर एक पोस्ट भी लिखा गया था जिसमें यूपीआई पेमेंट सिस्टम की तारीफ की गई थी। बता दें कि देश में यूपीआई पेमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) जो यूपीआई चलाता इसे और बढ़ाने की योजना बना रहा है। 

क्या दिखा वीडियो में 

न्यूज एजेंसी द्वारा जारी किए गए जर्मन दूतावास के एक वीडियो में यह देखा गया है कि जर्मन मंत्री विसिंग एक सब्जी दुकान पर खड़े है और कुछ खरीदारी कर रहे है। वे जर्मन के कुछ अधिकारियों के साथ वहां मौजूद हैं और मिर्च की खरीदारी के बाद यूपीआई पेमेंट के जरिए भुगतान करने की कोशिश करते है। 

इसके लिए वे एक मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए है और एक अधिकारी उनकी इसमें मदद करता दिख रहा है। ऐसे में जब पेमेंट पूरा हो जाता है तो वह खरीदे हुए मिर्च दुकानदार से लेते है और खरीदारी के बाद वे मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे है। 

भारत में जर्मन एंबेसी ने क्या कहा

दरअसल, डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग 19 अगस्त को जी20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने सब्जियों के बाजार में निकले थे और मिर्च खरीदा था। इसके बाद वे इसका भुगतान यूपीआई पेमेंट से किए थे। इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए भारत में जर्मन एंबेसी ने एक्स पर लिखा है कि "भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है और यह बहुत ही मोहित कर देने वाला है!"

काफी तेजी से बढ़ रहा है यूपीआई पेमेंट

बता दें कि UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस) भारत की तेज़ भुगतान प्रणाली है। यह ग्राहकों को चौबीसों घंटे तुरंत भुगतान करने की सुविधा देता है। यह ग्राहक द्वारा बनाए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का उपयोग करता है। 

पिछले महीने जुलाई में यूपीआई लेनदेन की संख्या लगभग 10 बिलियन (सटीक रूप से 9.96 बिलियन) तक पहुंच गई और उन लेनदेन का मूल्य 15 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया था। गौर करने वाली बात यह है कि यह लेनदेन पिछले 30 वर्षों में क्रेडिट कार्ड द्वारा हासिल की गई उपलब्धि से दस गुना से भी अधिक है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) अब एक दिन में एक अरब लेनदेन का लक्ष्य रख रहा है, जो अब की तुलना में तीन गुना है। ऐसे में 40 प्रतिशत से अधिक की वर्तमान वार्षिक वृद्धि दर पर यह मील का पत्थर केवल कुछ वर्ष दूर लगता है। 

टॅग्स :UPIजर्मनीवायरल वीडियोViral VideoBangalore
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण