जर्मनी के राजदूत ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की
By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:19 IST2021-07-27T17:19:17+5:302021-07-27T17:19:17+5:30

जर्मनी के राजदूत ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की
चंडीगढ़, 27 जुलाई भारत में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने यहां पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से सोमवार शाम को मुलाकात की और दोनों ने राज्य में व्यापार तथा निवेश की संभावनाओं को तलाशने की रणनीति पर चर्चा की। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।
वक्तव्य के अनुसार, लिंडनर ने पंजाब में मोबिलिटी, इंजीनियरिंग, फार्मा, रसायन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश में रुचि दिखाई जिसके जवाब में सिंह ने अपनी सरकार का पूरा सहयोग देने का वादा किया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए सभी प्रकार की नियामक औपचारिकताओं को पूरा करने के वास्ते एक पटल स्थापित करने का काम किया है जिससे निवेश में आसानी हो रही है।
प्रधान सचिव, निवेश प्रोत्साहन, आलोक शेखर ने जर्मनी के राजदूत को ‘इन्वेस्ट पंजाब’ के बारे में जानकारी दी। शेखर ने लिंडनर को बताया कि जर्मन कंपनियों के लिए इसका सत्र जून में आयोजित किया गया था जिससे उनके लिए व्यवसाय करना सुगम हो सके।
वक्तव्य में बताया गया कि ‘इन्वेस्ट पंजाब’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजत अग्रवाल ने कहा कि जर्मन कंपनियों ने राज्य में ऑटो कल पुर्जे, उत्पादन और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।