जनरल नरवणे ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ मुलाकात की

By भाषा | Updated: December 31, 2020 20:35 IST2020-12-31T20:35:42+5:302020-12-31T20:35:42+5:30

General Narwane met with his South Korean counterpart | जनरल नरवणे ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ मुलाकात की

जनरल नरवणे ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ मुलाकात की

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष जनरल नैम यांग शिन के साथ द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पूर्वी एशियाई देश की अपनी यात्रा के दौरान जनरल नरवणे ने कई प्रमुख प्रतिष्ठानों का भी दौरा किया।

जनरल नरवणे गिरयांग सिटी स्थित दक्षिण कोरियाई सेना का मुख्यालय भी गए जहां उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

जनरल नरवणे सोमवार को सोल पहुंचे और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सुक वोक सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अलग अलग चर्चा की। उन्होंने मंगलवार को दक्षिण कोरियाई सेना के मुख्यालय का दौरा किया।

सेना ने ट्वीट कर कहा कि जनरल एम एम नरवणे को दक्षिण कोरियाई सेना के मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। उन्होंने दक्षिण कोरियाई थल सेना प्रमुख से भी मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।।

अधिकारियों ने कहा कि शीर्ष दक्षिण कोरियाई सैन्य अधिकारियों के साथ जनरल नरवणे की बातचीत में जोर दोनों देशों के बीच रणनीतिक और रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने पर था। यह भारतीय सेना के किसी प्रमुख की पहली दक्षिण कोरिया यात्रा है।

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंध पिछले एक दशक में प्रगाढ़ हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General Narwane met with his South Korean counterpart

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे