जनरल कोटा बिल लोकसभा में पास होने पर बोले पीएम मोदी, सबको मिलेगा न्याय, यह दिन ऐतिहासिक

By पल्लवी कुमारी | Published: January 8, 2019 11:49 PM2019-01-08T23:49:06+5:302019-01-08T23:49:06+5:30

लोकसभा में  10% आर्थिक आधार पर सवर्णों के आरक्षण का बिल पारित हो गया है। आरक्षण के लिए लाए गए 124वें संविधान संशोधन विधेयक को लोकसभा ने बहुमत के साथ पारित किया

General Category Reservation passed in LS Pm Modi says historical day and thanks to MPS | जनरल कोटा बिल लोकसभा में पास होने पर बोले पीएम मोदी, सबको मिलेगा न्याय, यह दिन ऐतिहासिक

जनरल कोटा बिल लोकसभा में पास होने पर बोले पीएम मोदी, सबको मिलेगा न्याय, यह दिन ऐतिहासिक

सवर्ण गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण को लेकर संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित होने का पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया है। 323 वोटों से विधेयक के पारित होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी खुशी जताई। पीएम मोदी ट्वीट कर कहा,'124वां संविधान संशोधन बिल, 2019 का लोकशभा से पारित होना देश के इतिहास में मील का पत्थर है।' 

पीएम मोदी ने कहा, 'इस विधेयक ने उन प्रभावी उपायों को हासिल करने की प्रक्रिया को गति दी है जिससे समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित होता है।'' 

मोदी ने ट्वीट करते हुए ये भी कहा, लोकसभा में संविधान (124वां संशोधन) विधेयक पारित होना देश के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है। 


लोकसभा में आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - यह सुनिश्चित करना हमारा प्रयास है कि हर गरीब व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति या संप्रदाय का हो, गरिमापूर्ण जीवन जिये। पीएम मोदी ने सारे सांसदों को धन्यवाद भी दिया। 


पीएम मोदी ने एक बार फिर से सबका साथ, सबका विकास की बात करते हुए कहा,'हम सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देश के सभी गरीबों को जाति और संप्रदाय से परे सम्मान से जीवन जीने का हक मिल सके। 


पक्ष में पड़े 323 वोट 

लोकसभा में  10% आर्थिक आधार पर सवर्णों के आरक्षण का बिल पारित हो गया है। आरक्षण के लिए लाए गए 124वें संविधान संशोधन विधेयक को लोकसभा ने बहुमत के साथ पारित किया। बिल में सभी संशोधनों को बहुमत से मंजूरी दे दी गई।

 इस विधेयक के समर्थन में 323 वोट पड़े, जबकि महज 3 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया। कुल 326 सांसदों ने मतदान किया था। 

Web Title: General Category Reservation passed in LS Pm Modi says historical day and thanks to MPS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे