पीओके को भारत का हिस्सा बनाने के सवाल पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- सेना तो सदा तैयार रहती है...

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 12, 2019 03:32 PM2019-09-12T15:32:49+5:302019-09-12T15:32:49+5:30

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाने के सवाल पर कहा है कि सरकार के निर्देश के अनुसार काम करने के लिए तैयार हैं।

General Bipin Rawat says Army is always ready to take action on Question of making POK as Indian Part | पीओके को भारत का हिस्सा बनाने के सवाल पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- सेना तो सदा तैयार रहती है...

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत। (फाइल फोटो)

Highlightsपीओके को भारत का हिस्सा बनाने के सवाल पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि सरकार से जैसा निर्देश मिलेगा, वैसा काम करेंगे।केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पीओके को भारत का हिस्सा बनाना है।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के बयान को लेकर अपना बयान दिया है। जितेंद्र सिंह ने अपने एक बयान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस भारत का हिस्सा बनाने को लेकर बयान दिया है। इस पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''देखिए, इस पर कार्रवाई सरकार करती है और जिस तरह से सरकार निर्देश देगी, उस तरह की अन्य संस्थाएं जो देश में हैं, जिनको कार्रवाई करनी है.. वो आगे कार्रवाई करेंगे.. सेना तो सदा तैयार रहती है हर एक कार्रवाई के लिए।''

बता दें कि हाल में गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि अक्साई चिन और पीओके हमारा है और हम इसके लिए जान दे देंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अब बात सिर्फ पीओके पर होगी और उसे वापस भारत में लाना है।

बता दें भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को संशोधित किए जाने के बाद देश में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को वापस भारत का हिस्सा बनाने की मांग उठने लगी है। जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी सरकार अनुच्छेद 370 को लेकर निर्णय लेने में कामयाब हुई हैं उसे देखते हुए लोगों को उम्मीद जगी है कि भारत सरकार पीओके को लेकर भी कार्रवाई कर सकती है। 


बता दें कि कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान ने कब्जा रखा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को ही पीओके कहा जाता है। अक्सर अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के हवाले से ऐसी खबरें आती रहती हैं की पाकिस्तानी सरकार के नेतृत्व में पीओके की जनता खुश नहीं है। फिलहाल पाकिस्तान की लाख चुनौतियों और धमकियों के बावजूद भारत सरकार अपने दम पर फैसले ले रही है और उन्हें अमल में ला रही है। दिलचस्प बात यह भी है वर्तमान में विश्व बिरादरी से भारत को पूरा समर्थन मिल रहा है।

Web Title: General Bipin Rawat says Army is always ready to take action on Question of making POK as Indian Part

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे