गहलोत की सवाई मान सिंह अस्पताल में सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी की गई

By भाषा | Updated: August 27, 2021 12:44 IST2021-08-27T12:44:24+5:302021-08-27T12:44:24+5:30

Gehlot successfully performed angioplasty at Sawai Man Singh Hospital | गहलोत की सवाई मान सिंह अस्पताल में सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी की गई

गहलोत की सवाई मान सिंह अस्पताल में सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी की गई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुक्रवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी की गई। बृहस्तिवार रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह गहलोत सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचे जहां उनकी जांच की गई। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें हृदय संबंधी बीमारी है।मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई।इससे पूर्व गहलोत ने भी ट्वीट के जरिये बताया कि उनकी एंजियोप्लास्टी की जायेगी। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड के बाद से मुझे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही थी और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था। अभी सवाई मान सिंह अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है। एंजियोप्लास्टी की जायेगी।’’मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि मैं इसे (एंजियोप्लास्टी) सवाई मान सिंह अस्पताल में करवा रहा हूं। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot successfully performed angioplasty at Sawai Man Singh Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sawai Man Singh Hospital