राजस्थान को लेकर राहुल के आवास पर बैठक, गहलोत, प्रियंका और माकन हुए शामिल

By भाषा | Updated: October 16, 2021 22:33 IST2021-10-16T22:33:23+5:302021-10-16T22:33:23+5:30

Gehlot, Priyanka and Maken attend meeting at Rahul's residence regarding Rajasthan | राजस्थान को लेकर राहुल के आवास पर बैठक, गहलोत, प्रियंका और माकन हुए शामिल

राजस्थान को लेकर राहुल के आवास पर बैठक, गहलोत, प्रियंका और माकन हुए शामिल

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक की।

सूत्रों के मुताबिक, करीब सवा घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी मौजूद थे।

इस बैठक के बारे में पूछे जाने पर माकन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ विशेष नहीं था। यह सामान्य बैठक थी।’’

माना जा रहा है कि इस बैठक में संभावित कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है।

राजस्थान में गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तनातनी से जुड़ा विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है। पायलट गुट की मांग रही है कि उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार और बोर्डों-निगमों की नियुक्तियों में सम्मानजनक हिस्सेदारी दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot, Priyanka and Maken attend meeting at Rahul's residence regarding Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे