गहलोत ने बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई-लिखायी के बारे में पूछा

By भाषा | Updated: December 28, 2021 22:43 IST2021-12-28T22:43:25+5:302021-12-28T22:43:25+5:30

Gehlot met the children and asked them about their education. | गहलोत ने बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई-लिखायी के बारे में पूछा

गहलोत ने बच्चों से मिलकर उनकी पढ़ाई-लिखायी के बारे में पूछा

जयपुर, 28 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को बाड़ा पदमपुरा से लौटते समय बच्चों से मिलकर उनसे बातचीत और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा।

उन्होंने बच्चों से राज्य सरकार द्वारा खोले जा रहे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में पूछा।

शिवदासपुरा के पास पदमपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम से लौटते समय एक कोचिंग सेंटर के बाहर कतार में बैठकर मॉडल पेपर हल कर रहे बच्चों को देख मुख्यमंत्री ने काफिला रूकवाया और उनसे बातचीत की।

गहलोत ने इन बच्चों से उनकी कक्षा, पाठ्यक्रम, पढ़ाई आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों ने बताया कि विद्यार्थी जीवन की शुरूआत में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाने के कारण कई बार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पिछड़ जाते हैं।

अभिभावकों ने बताया कि पहली बार राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोल रही है। सरकार की यह पहल निश्चय ही सराहनीय है। इसका फायदा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot met the children and asked them about their education.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे