लाइव न्यूज़ :

राजस्थान में निवेश को लेकर गहलोत ने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त से की चर्चा

By भाषा | Updated: March 11, 2021 21:51 IST

Open in App

जयपुर, 11 मार्च ब्रिटिश उप उच्चायुक्त पीटर कुक ने बृहस्पतिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रों में ब्रिटेन के निवेश पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक के दौरान उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, जलवायु परिवर्तन, ऑटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण, तेल, गैस, पेट्रोलियम, वस्त्र और अक्षय उर्जा के क्षेत्र में ब्रिटिश निवेश पर चर्चा की गई। वार्ता के दौरान ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भागीदारी का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में ब्रिटिश विश्वविद्यालयों के विशेष अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जा सकते हैं। इससे यहां के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय तकनीक व ज्ञान भागीदारी का लाभ मिलने के साथ ही ब्रिटिश युवाओं को यहां की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

कुक ने कहा, ‘‘राजस्थान विगत वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से उभरा है। यहां नर्सिंग व पैरामेडिकल के क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन उपलब्ध हैं। राज्य के युवा इस क्षेत्र में ब्रिटेन में मौजूद रोजगार के बेहतर अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।’’

ब्रिटिश उप उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को इस साल नवम्बर माह में ग्लासगो में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के बारे में जानकारी दी और कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसे ज्वलंत मुद्दे पर राजस्थान और ब्रिटेन सहयोग कर सकते हैं।

कुक ने चर्चा के दौरान राज्य सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लागू की गई नीतियों एवं नवाचारों की सराहना की।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए एमएसएमई कानून, राजस्थान औद्योगिक विकास नीति, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, वन स्टॉप शॉप, राजस्थान निर्यात संवर्द्धन परिषद, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना सहित कई नीतिगत फैसले किए हैं। इससे राज्य में निवेश को लेकर अनुकूल वातावरण बना है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में रिफाइनरी का काम तेजी से चल रहा है और पेट्रोलियम, केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल उद्योगों की स्थापना भी की जा रही है। राजस्थान सौर ऊर्जा का हब बनता जा रहा है। ऐसे में विदेशी निवेश की दृष्टि से राजस्थान सर्वाधिक पसंदीदा राज्य के रूप में उभर रहा है।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की नामी कम्पनियां प्रदेश में पहले से काम कर रही हैं और उनका अनुभव काफी सुखद रहा है।

गहलोत ने कहा, ‘‘राजस्थान को ब्रिटिश कम्पनियों की इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता का लाभ मिल सकता है। ब्रिटेन की राजस्थान के साथ व्यापारिक भागीदारी बढ़ने से हमारे द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।’’

इस अवसर पर उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा भी उपस्थित थे।

जयपुर आए कुक ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से भी मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीSreenivasan Death: मलयालम एक्टर-डायरेक्टर श्रीनिवासन का निधन, 69 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

क्रिकेटVIDEO: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांड्या ने लगाया ऐसा छक्का, कैमरामैन हुआ घायल; फिर हुआ कुछ ऐसा...

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

भारत अधिक खबरें

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका