गहलोत ने जन अनुशासन पखवाड़े के निर्देशों को और सख्त बनाने व आगे जारी रखने को कहा

By भाषा | Updated: April 30, 2021 01:44 IST2021-04-30T01:44:43+5:302021-04-30T01:44:43+5:30

Gehlot asked to make strict and strict instructions on public discipline fortnight | गहलोत ने जन अनुशासन पखवाड़े के निर्देशों को और सख्त बनाने व आगे जारी रखने को कहा

गहलोत ने जन अनुशासन पखवाड़े के निर्देशों को और सख्त बनाने व आगे जारी रखने को कहा

जयपुर, 29 अप्रैल कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से चिंतित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह विभाग को जन अनुशासन पखवाड़े के दिशा निर्देशों को और अधिक सख्त बनाने तथा इसे आगे भी लागू रखने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने कहा कि जरूरतमंद तबके की आजीविका का ध्यान रखते हुए ऐसी गाइडलाइन तैयार करें, जिससे लोगों का अनावश्यक आवागमन नहीं हो और संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिले अन्यथा स्थितियां और विकट हो सकती हैं।

राज्य में फिलहाल जन अनुशासन पखवाड़े के तहत ज्यादातर प्रतिष्ठान व बाजार बंद हैं और यह व्यवस्था तीन मई तक के लिए है।

गहलोत बृहस्पतिवार को को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कोरोना संक्रमण व संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक तमाम स्थितियों को ध्यान में रखकर जन अनुशासन की गाइडलाइन तैयार करें।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि संक्रमण की गति हर हाल में धीमी हो, चाहे इसके लिए और सख्त कदम उठाने पड़ें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में आक्सीजन व रेमडेसिवीर दवा सहित अन्य संसाधनों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल तथा प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा कर राजस्थान के हालातों से अवगत कराया है।

उन्होंने राजस्थान के लिए ऑक्सीजन व रेमडेसिवीर का कोटा बढ़ाने तथा अप्रैल माह के लिए आवंटित रेमडेसिवीर के कोटे को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। साथ ही, आगामी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान को यह सभी संसाधन अधिक मात्रा में आवंटित करने की भी मांग रखी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gehlot asked to make strict and strict instructions on public discipline fortnight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे