गाजियाबाद, 23 अप्रैलः मोहन नगर इलाके में निर्माणाधीन मेट्रो का गार्टर नीचे सड़क पर आ गिरा। इसकी चपेट में एक ऑटो और एक कार के आ जाने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया है। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो का एक हिस्सा चिपक गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ऑल्टो कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मामले में और अपडेट्स आने का इंतजार है।
हादसे के फौरन बाद डीएमआरसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सुबह 10 बजे मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के अंतर्गत दिलशाद गार्डन-न्यू बस अड्डा कॉरिडोर के पास ये हादसा हुआ है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर और जनरल मैनेजर/सुरक्षा पहुंच गए हैं।