गौतम गंभीर ने साधा निशाना, कहा- दिल्ली को लंदन और पेरिस बनाना कोई उपलब्धि नहीं, केजरीवाल ने लोगों को बेवकूफ बनाया

By एएनआई | Published: January 20, 2020 06:09 PM2020-01-20T18:09:10+5:302020-01-20T18:13:49+5:30

गौतभ गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली को लंदन या पेरिस बनाना कोई उपलब्धि नहीं है। केजरीवाल ने झूठे वादे किए हैं और लोगों को बवकूफ बनाया है।

Gautam Gambhir has targeted Kejriwal, saying - Making Delhi London and Paris is not an achievement, Kejriwal made people foolish | गौतम गंभीर ने साधा निशाना, कहा- दिल्ली को लंदन और पेरिस बनाना कोई उपलब्धि नहीं, केजरीवाल ने लोगों को बेवकूफ बनाया

गंभीर ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली को लंदन या पेरिस बनाना कोई उपलब्धि नहीं है।

Highlightsगंभीर ने कहा कि केजरीवाल ने लोगों से झूठे वादे किए हैं और लोगों को बवकूफ बनाया है।गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लोगों से स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, साफ पानी और बस जैसी सुविधा देने के झूठे वादे किए थे।गंभीर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि हमारे पास राजकुमार ढिल्लो और रावी नेगी जैसे उम्मीदवार हैं।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतभ गंभीर ने कहा कि बीजेपी लोगों के रहने के लिए राष्ट्रीय राजधानी को सुरक्षित और अच्छा बनाएगी, लेकिन लंदन और पेरिस की तरह बनाना कोई उपलब्धि नहीं है। 

गौतभ गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली को लंदन या पेरिस बनाना कोई उपलब्धि नहीं है। केजरीवाल ने लोगों से झूठे वादे किए हैं और उन्हें बवकूफ बनाया है। हम वही वादा करेंगे, जिसे पूरा कर सकें। हम किसी तरह के झूठे वादे नहीं करेंगे। आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने पिछले पांच सालों में दिल्ली के लोगों के साथ विश्वासघात किया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने लोगों से वादे किए थे जैसे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, साफ पानी और बस, लेकिन वह लोगों को एक भी चीज मुहैया नहीं करा सके।"

गंभीर ने विश्वास जताते हुए कहा कि बीजेपी आने वाले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि पार्टी ने अच्छे उम्मीदवारों को चुना है। बीजेपी सांसद ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि हमारे पास अच्छे उम्मीदवार हैं। हमारे पास राजकुमार ढिल्लो और रावी नेगी हैं। हमे विश्वास है वे अच्छ काम करेंगें।"

गौतम गंभीर से जवाहर लाल नेहरू(जेएनयू) और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई घटना पर पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरा शुरू से ही विश्वास रहा है कि धरना प्रदर्शन करना अच्छा होता है आप लोकतंत्र में  प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन इसमें किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए। हिंसा का इसमें कोई स्थान नहीं है।"

उन्होंने प्रदर्शन और हिंसा के बारे में कहा, "आपको युवाओं को मोहरा बनाकर प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। युवा देश का भविष्य हैं और आपको इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। युवाओं को अपने राजनीतिक फायदा के लिए इस्तेमाल करना बहुत खतरनाक होता है।" दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को  वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे। 

Web Title: Gautam Gambhir has targeted Kejriwal, saying - Making Delhi London and Paris is not an achievement, Kejriwal made people foolish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे