गौतमबुद्ध नगर : युवक ने तमंचे से खुद को खोली मार आत्महत्या की
By भाषा | Updated: December 19, 2020 20:04 IST2020-12-19T20:04:01+5:302020-12-19T20:04:01+5:30

गौतमबुद्ध नगर : युवक ने तमंचे से खुद को खोली मार आत्महत्या की
नोएडा,19 दिसंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार की शाम को कथित तौर पर तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
वहीं, थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली ।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दादरी निवासी शानू ने शनिवार की शाम को अपने घर में कथित तौर पर देसी तमंचे से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस व विधि विज्ञान की टीम पहुंची है और मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि सानू का एक भाई एक सेवानिवृत्त दरोगा की हत्या के मामले में जेल में है जबकि उसके एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है और पारिवारिक कारणों से वह कथित तौर पर तनाव में था।
वहीं, फेस-3 थाना क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने शनिवार शाम को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।