गौतम अडाणी की कंपनी को मिला एनटीपीसी को कोयले की आपूर्ति का ठेका, विदेश से आयात होगा 10 लाख टन कोयला

By विशाल कुमार | Updated: January 5, 2022 16:24 IST2022-01-05T15:48:03+5:302022-01-05T16:24:47+5:30

देश में आयातित थर्मल कोयले का सबसे बड़ा कारोबार करने वाली अडाणी इंटरप्राइजेज एनटीपीसी को 10 लाख टन कोयले की आपूर्ति करेगी. एनटीपीसी ने दो साल बाद पिछले साल अक्टूबर में कोयले के आयात के लिए टेंडर जारी किया था.

gautam adani ntpc coal supply contract 10 lakh from overseas | गौतम अडाणी की कंपनी को मिला एनटीपीसी को कोयले की आपूर्ति का ठेका, विदेश से आयात होगा 10 लाख टन कोयला

गौतम अडाणी की कंपनी को मिला एनटीपीसी को कोयले की आपूर्ति का ठेका, विदेश से आयात होगा 10 लाख टन कोयला

Highlightsएनटीपीसी देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी है.एनटीपीसी ने दो साल बाद अक्टूबर में कोयले के आयात के लिए टेंडर जारी किया था.देश में 70 फीसदी से अधिक बिजली का उत्पादन कोयले से होता है.

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी को विदेशों से आने वाले कोयले की आपूर्ति करने का ठेका अडाणी इंटरप्राइजेज को मिला है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में आयातित थर्मल कोयले का सबसे बड़ा कारोबार करने वाली अडाणी इंटरप्राइजेज एनटीपीसी को 10 लाख टन कोयले की आपूर्ति करेगी. एनटीपीसी ने दो साल बाद पिछले साल अक्टूबर में कोयले के आयात के लिए टेंडर जारी किया था.

इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की ही कोलकाता स्थित कंपनी दामोदर वैली  कॉरपोरेशन भी अपने पावर प्लांट के लिए 10 लाख टन कोयला आयात करने के लिए अडाणी के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है.

अडाणी, एनटीपीसी और दामोदर वैली  कॉरपोरेशन ने ब्लूमबर्ग के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.

बता दें कि, पिछले साल के अंत में कोयले की आपूर्ति में भारी कमी आने के कारण ब्लैकआउट का खतरा पैदा हो गया था और कई राज्यों और शहरों में बिजली चली गई थी.

देश में 70 फीसदी से अधिक बिजली का उत्पादन कोयले से होता है और प्रधानमंत्री के नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों पर अधिक निर्भर होने के नारों के बावजूद कोयले के आयात में कमी नहीं हो रही है.

Web Title: gautam adani ntpc coal supply contract 10 lakh from overseas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Adani Enterprises