पटना: विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने के लिए आज से लगेगा जमावड़ा, जानें कौन-कौन नेता होंगे शामिल

By एस पी सिन्हा | Published: June 21, 2023 03:02 PM2023-06-21T15:02:36+5:302023-06-21T15:03:59+5:30

केंद्र की मोदी सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकने की साझा रणनीति के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 23 जून को पटना में विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है।

gathering will be held from today to participate in the meeting of opposition unity in Patna | पटना: विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने के लिए आज से लगेगा जमावड़ा, जानें कौन-कौन नेता होंगे शामिल

पटना: विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने के लिए आज से लगेगा जमावड़ा, जानें कौन-कौन नेता होंगे शामिल

Highlightsअरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और महबूबा मुफ्ती के रुकने के लिए राजकीय अतिथिशाला में व्यवस्था की गई है।23 जून को पटना में विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है। बैठक में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनेगी। 

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी राजनीतिक दलों को एकजुटता को लेकर 23 जून को पटना में होने वाली संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार शाम से अतिथियों का आगमन शुरू हो जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री सह पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती गुरुवार की शाम पटना पहुंचेंगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और महबूबा मुफ्ती के रुकने के लिए राजकीय अतिथिशाला में व्यवस्था की गई है। विपक्ष के तीन बड़े नेताओं के आगमन को देखते हुए प्रोटोकॉल और अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अन्य बड़े नेता गुरुवार को आएंगे या शुक्रवार को अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

अरविंद केजरीवाल गुरुवार की शाम चार बजे दिल्ली से चलेंगे और शाम करीब पांच बजे पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं, ममता बनर्जी शाम साढ़े चार बजे और महबूबा मुफ्ती सुबह साढ़े 10 बजे पटना के लिए उड़ान लेंगी। 

उल्लेखनीय है कि केंद्र की मोदी सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकने की साझा रणनीति के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर 23 जून को पटना में विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है। बैठक में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकने की रणनीति बनेगी। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, शिवसेना(उद्धव) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य आदि ने इसमें शामिल होने की सहमति दी है।

Web Title: gathering will be held from today to participate in the meeting of opposition unity in Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे