मुल्लापेरियार, चेरुथोनी बांधों के द्वार खोले गए

By भाषा | Updated: November 18, 2021 12:03 IST2021-11-18T12:03:18+5:302021-11-18T12:03:18+5:30

Gates of Mullaperiyar, Cheruthoni dams opened | मुल्लापेरियार, चेरुथोनी बांधों के द्वार खोले गए

मुल्लापेरियार, चेरुथोनी बांधों के द्वार खोले गए

इडुक्की, 18 नवंबर केरल के इडुक्की जिले में भारी बारिश के मद्देनजर मुल्लापेरियार बांध के दो द्वार और चेरुथोनी बांध का एक द्वार बृहस्पतिवार सुबह खोल दिया गया।

केरल के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टीन ने अपने फेसबुक पेज पर सुबह कहा था कि भारी बारिश के मद्देनजर दो बांधों में जल स्तर को बनाए रखने के लिए उनके द्वार खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुल्लापेरियार बांध में जल स्तर 141 फुट पर पहुंच गया है।

मंत्री ने बाद में बताया कि तमिलनाडु ने सुबह आठ बजे मुल्लापेरियार के दो द्वार 40 सेंटीमीटर तक खोल दिए। इसके बाद सुबह दस बजे समाचार चैनलों में बताया गया कि चेरुथोनी बांध का तीसरा द्वार भी खोल दिया गया है।

मंत्री ने अपनी पोस्ट में पेरियार नदी के दोनों ओर रह रहे लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gates of Mullaperiyar, Cheruthoni dams opened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे