गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 के एक मामले में 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:33 IST2021-03-15T22:33:24+5:302021-03-15T22:33:24+5:30

Gangster Ravi Pujari sent to police custody till March 20 in a 2017 case | गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 के एक मामले में 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

गैंगस्टर रवि पुजारी को 2017 के एक मामले में 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

मुंबई, 15 मार्च मुंबई की एक अदालत ने गैंगस्टर रवि पुजारी को उपनगरीय कांदिवली इलाके में एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट को धमकाने से जुड़े मामले में 20 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुजारी को 2016 में विले पार्ले में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में 22 फरवरी को बेंगलुरू से मुंबई लाया गया था।

पुजारी को 2016 के एक मामले में पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कहा कि उसे 2017 के कांदिवली मामले में पुजारी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।

पुलिस ने जरूरी अनुमति मांगने के बाद उसे एक अन्य न्यायाधीश के समक्ष पेश किया और 2017 के मामले में 20 दिन के लिये उसकी हिरासत मांगी।

अदालत ने अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद पुजारी को 2017 के मामले में शनिवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पुजारी को कई वर्षों तक फरार रहने के बाद पिछले साल फरवरी में सेनेगल से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था। उसके बाद से वह बेंगलुरू के एक जेल में बंद था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangster Ravi Pujari sent to police custody till March 20 in a 2017 case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे