मुजफ्फरनगर में नकली शराब की बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 28, 2021 17:30 IST2021-12-28T17:30:34+5:302021-12-28T17:30:34+5:30

Gang selling spurious liquor busted in Muzaffarnagar, 12 arrested | मुजफ्फरनगर में नकली शराब की बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में नकली शराब की बिक्री करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, 28 दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में मंगलवार को पुलिस ने नकली शराब की बोतलों की ब्रांडेड शराब जैसी पैकिंग कर बिक्री करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस संबंध में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गिरोह मुजफ्फरनगर तथा आसपास के इलाकों समेत अलीगढ़ और हरिद्वार में भी सक्रिय था। यादव ने कहा कि आरोपियों के कारण सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा था।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष अभियान समूह द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग खतौली में छापेमारी की गई। पुलिस के अनुसार, छापेमारी में एक लाख से ज्यादा बोतल के ढक्कन और शराब के महंगे ब्रांड के रैपर, बार कोड और होलोग्राम समेत 6,281 बोतल बरामद की गई।

पुलिस ने कहा कि सात बाइक और दो कार भी जब्त की गई। उन्होंने कहा कि गिरोह खतौली में भी सरकारी लाइसेंस वाली दुकानों पर नकली शराब की आपूर्ति कर रहा था। एसएसपी ने कहा कि गिरोह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी शराब की आपूर्ति करने की योजना बना रहा था।

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि एडीजी (मेरठ जोन) राजीव सभरवाल ने आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस दल को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। गिरोह के सरगना नरेश करनावल को भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gang selling spurious liquor busted in Muzaffarnagar, 12 arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे