गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी एच एस दोरैस्वामी नहीं रहे

By भाषा | Updated: May 26, 2021 16:07 IST2021-05-26T16:07:49+5:302021-05-26T16:07:49+5:30

Gandhian freedom fighter HS Doraswamy ceased | गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी एच एस दोरैस्वामी नहीं रहे

गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी एच एस दोरैस्वामी नहीं रहे

बेंगलुरु, 26 मई स्वतंत्रता सेनानी एच एस दोरैस्वामी का बुधवार को यहां एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

उनकी उम्र 103 साल थी।

वह 13 मई को कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे थे। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण सामने आये थे। पांच दिन बाद ही वह अस्पताल से घर लौट आये थे।

दोरैस्वामी की दो संतान हैं।

उनके करीबी वुडी पी कृष्णा ने पीटीआई -भाषा को बताया , ‘‘अभी अभी मुझे जयदेव अस्पताल से सूचना मिली कि दोरैस्वामी नहीं रहे। दिल का दौरा पड़ने से वह चल बसे।’’

दस अप्रैल सन् 1918 को जन्मे होरोहल्ली श्रीनिवासैया दोरैस्वामी ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था और वह 1943 और 1944 के बीच 14 महीने तक जेल में रहे।

इन गांधीवादी नेता ने आजादी के बाद तत्कालीन मैसूरू महराज पर अपनी रियासत का विलय करने के वास्ते दबाव डालने के लिए ‘मैसूरू चलो’ आंदोलन में भी हिस्सा लिया था।

बेंगलुरु के सेंट्रल कॉलेज के छात्र रहे दोरैस्वामी अध्यापन के पेशे में थे और वह ‘पौरावनी’ नामक एक अखबार भी निकालते थे।

उम्र उनके जज्बे को नहीं डिगा सकी और वह अंत तक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता रहे। उन्होंने कोविड-19 महामारी फैलने से पहले तक कई आंदोलनों में हिस्सा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gandhian freedom fighter HS Doraswamy ceased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे