गडकरी ने बस से सफर करके गुड़गांव में द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
By भाषा | Updated: March 4, 2021 20:59 IST2021-03-04T20:59:26+5:302021-03-04T20:59:26+5:30

गडकरी ने बस से सफर करके गुड़गांव में द्वारका एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया
चंडीगढ़, चार मार्च केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुड़गांव में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंदरजीत सिंह के साथ बस में सफर करते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री खेरकी डॉला टॉल प्लाजा पर बस में सवार हुए और उन्होंने एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति जायजा लिया।
दोनों मंत्रियों को बताया गया कि इस एक्सप्रेसवे का 50 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अधिकारियो ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 29 किलोमीटर है जिसमें से 18.9 किलोमीटर हरियाणा मे एवं बाकी दिल्ली में है।
विज्ञप्ति के अनुसार इस सड़क के पूरे हिस्से में 23 किलोमीटर उपरिगामी है । साथ ही चार किलोमीटर की सुरंग भी बनायी जाएगी।
इस एक्सप्रेसवे पर आठ लेन के फ्लाईओवर और छह सेवा लेने का भी निर्माण किया जा रहा है। दिल्ली में द्वारका के समीप इस एक्सप्रेस पर चार स्तरीय इंटरचेंज, सुरंग, अंडरपास आदि बनेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।