Gadchiroli Naxal Attack: पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों की शहादत को किया नमन, कहा- दोषियों को बख्शेंगे नहीं

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: May 1, 2019 15:35 IST2019-05-01T15:24:22+5:302019-05-01T15:35:46+5:30

Gadchiroli Naxal Attack: पीएम मोदी ने कहा, ''महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभी बहादुर जवानों को नमन करता हूं। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ है। ऐसी हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।''

Gadchiroli Naxal Attack: PM Narendra Modi condemns Violence, Perpetrators will not be spared | Gadchiroli Naxal Attack: पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों की शहादत को किया नमन, कहा- दोषियों को बख्शेंगे नहीं

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति पीएम मोदी ने शोक जताया है और कहा कि दोषियों के बख्शा नहीं जाएगा।

Highlightsमहाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों हमले में 16 सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुखपीएम मोदी ने कहा कि जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

Gadchiroli Naxal Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार (1 मई) को हुए भयानक नक्सली हमले में शहीद होने वाले 16 सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक जताया और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, ''महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। सभी बहादुर जवानों को नमन करता हूं। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरे विचार और एकजुटता शोक संतप्त परिवारों के साथ है। ऐसी हिंसा के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।''

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक नक्सलियों ने आईईडी धमाका कर एक पुलिस की गाड़ी को उड़ा दिया जिसमें सुरक्षाकर्मी सवार थे। धमाका इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। पहले इस हमले की चपेट में आए सुरक्षाकर्मियों को घायल बताया जा रहा था लेकिन बाद में खबर आई कि 16 जवान हमले में शहीद हो गए।


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने नक्सली हमले पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा,  ''यह जानकर दुखी हूं कि गढ़चिरौली सी -60 बल के हमारे 16 पुलिसकर्मी आज कायरतापूर्ण अंजाम दिए गए नक्सली हमले में शहीद हो गए। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं। मैं डीजीपी और गढ़चिरौली एसपी के संपर्क में हूं।''

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुगंतिवार ने इस हमले को लेकर कहा, ''हमें संदेह है कि इस हमले में 15 पुलिस जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई।''

English summary :
Gadchiroli Naxal Attack: Prime Minister Narendra Modi has mourned the 16 martyrs who were martyred in the Naxalite attack on Wednesday (May 1st) in Gadchiroli Maharashtra and said that the culprits will not be spared. PM Modi said, "I strongly condemn the attack on our security personnel in Gadchiroli, Maharashtra.


Web Title: Gadchiroli Naxal Attack: PM Narendra Modi condemns Violence, Perpetrators will not be spared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे