G20 Summit: 1000 से अधिक उड़ानें या तो रद्द होगी या शेड्यूल में बदलाव होगा!, 19 महिला कमांडो, 130 एम्बुलेंस और 80 डॉक्टर तैनात, जानें पूरा शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 26, 2023 14:27 IST2023-08-26T14:22:31+5:302023-08-26T14:27:09+5:30

G20 Summit: केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को शहर में सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक चौथाई कटौती करने का निर्देश दिया है।

G20 Summit Schedule of over 1000 flights may get disrupted at Delhi airport in September Details here 300 bulletproof vehicles ready 19 women commandos full schedule | G20 Summit: 1000 से अधिक उड़ानें या तो रद्द होगी या शेड्यूल में बदलाव होगा!, 19 महिला कमांडो, 130 एम्बुलेंस और 80 डॉक्टर तैनात, जानें पूरा शेयडूल

file photo

Highlightsआदेश दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग की कमी के कारण आया है।विमानों को दूसरे शहरों के हवाई अड्डों पर स्थानांतरित करने के लिए कहा है।सीआरपीएफ की रक्षक टीम को तैनात किया गया है।

नई दिल्लीः अगले माह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले हजारों से अधिक उड़ानें या तो रद्द हो सकती हैं या फिर उनके शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है।

केंद्र सरकार ने एयरलाइंस को शहर में सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक चौथाई कटौती करने का निर्देश दिया है। अंग्रेजी अखबार के मुताबिक यह आदेश दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग की कमी के कारण आया है। सरकार ने शिखर सम्मेलन के मद्देनजर एयरलाइंस से अपने कुछ विमानों को दूसरे शहरों के हवाई अड्डों पर स्थानांतरित करने के लिए कहा है।

जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर से दिल्ली में होगा। इस बीच एयरलाइन के अधिकारियों ने देशव्यापी नेटवर्क पर असर पड़ने की चेतावनी दी है, जिससे उड़ान रद्द हो सकती है। सीआरपीएफ की रक्षक टीम को तैनात किया गया है। 1000 के आसपास जवान मौजूद रहेंगे। 

दिल्ली पुलिस की 19 महिला कमांडो को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जी20 बैठकों के मद्देनजर शहर के प्रमुख स्थलों पर तैनात किया जाएगा। इन महिला कमांडो ने हाल में मध्य प्रदेश के करेरा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रशिक्षण केंद्र में बल द्वारा आयोजित चार सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण सत्र पूरा किया है, जिसे ‘मार्क्सवुमेन कोर्स’ कहा जाता है।

महिला कमांडो को जी20 बैठकों के दौरान ‘मार्क्सवुमेन’ (दक्ष निशानेबाज) के तौर पर तैनात किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा। नयी दिल्ली जिले में बैंक, वित्तीय संस्थान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना की मंजूरी के बाद जारी की गई। 

दिल्ली यातायात पुलिस ने दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को लुटियंस दिल्ली में आवाजाही के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करने की शुक्रवार को सलाह दी। सम्मेलन के मद्देनजर इस इलाके में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रतिबंध का यह आदेश सात सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा।

दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर एक वर्चुअल हेल्पडेस्क की शुरुआत की जाएगी जिसमें उपलब्ध यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओं को सूचीबद्ध किया जाएगा। एंबुलेंस या आवश्यक सेवाओं की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, नई दिल्ली क्षेत्र में बसों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा लेकिन दिल्ली मेट्रो पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

एंबुलेंस सहायता सेवा के लिए लोग 6828400604 पर कॉल कर सकते हैं। यह सेवा सात सितंबर की रात से शुरू की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, राजधानी के प्रगति मैदान के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में नौ और 10 सितंबर को आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन के दौरान शहर में निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 10,000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को एक परामर्श में कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ से 10 सितंबर तक सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) तक की यात्रा प्रभावित होगी और यात्रियों को सुगम व निर्बाध यात्रा के लिए मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन से सफर करना चाहिए।

पुलिस ने कहा, हालांकि जो लोग शहर के विभिन्न हिस्सों और एनसीआर क्षेत्रों से अपने वाहनों के जरिए हवाई अड्डे तक यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। परामर्श के अनुसार, आठ सितंबर को रात 12 बजे से 10 सितंबर को रात 11 बजकर 59 मिनट तक सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक यात्रा प्रभावित होगी।

परामर्श में कहा गया है कि मेट्रो के बजाय सड़क से हवाई अड्डा जाने का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाएं। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चिकित्सा से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 130 एम्बुलेंस और 80 डॉक्टरों के दल को तैनात किया गया है।

Web Title: G20 Summit Schedule of over 1000 flights may get disrupted at Delhi airport in September Details here 300 bulletproof vehicles ready 19 women commandos full schedule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे