G20 Summit: मल्लिकार्जुन खड़गे को जी20 के रात्रिभोज में न्योता नहीं

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 8, 2023 10:43 IST2023-09-08T10:39:40+5:302023-09-08T10:43:04+5:30

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को राष्ट्रपति द्वारा शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों को दिये जाने वाले रात्रिभोज में न्योता नहीं भेजा गया है।

G20 Summit: Mallikarjun Kharge not invited to G20 dinner | G20 Summit: मल्लिकार्जुन खड़गे को जी20 के रात्रिभोज में न्योता नहीं

फाइल फोटो

Highlightsमोदी सरकार ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं दिया जी20 के रात्रिभज का न्योता राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते खड़गे मल्लिकार्जुन खड़गे कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं मोदी सरकार ने रात्रिभोज में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को दिया निमंत्रण

नई दिल्ली:  कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को राष्ट्रपति द्वारा शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों को दिये जाने वाले रात्रिभोज में न्योता नहीं भेजा गया है। जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे प्रोटोकॉल के लिहाज से कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं क्योंकि वो राज्यसभा में विपक्ष नेता के पद पर आसीन है।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने कहा कि न केवल सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रमुख बल्कि अन्य किसी राजनीतिक दल के नेता को भी राष्ट्रपति के रात्रिभोज के लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

लेकिन इस पूरे प्रकरण में दिलचस्प बात यह है कि मोदी सरकार ने राष्ट्रपति के रात्रिभोज में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को निमंत्रण दिया है। हालांकि दोनों पूर्व पीएम की ओर से अभी तक निमंत्रण भोज में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार इस रात्रिभोज में सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों और सभी मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा भारत सरकार के सभी सचिव और बड़े उद्योगपतियों सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी न्योता दिया गया है।

बतौर मुख्यमंत्री इस रात्रिभोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा झारखंड से हेमंत सोरेन, पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी, तमिलनाडु से एमके स्टालिन, दिल्ली से अरविंद केजरीवाल और पंजाब से भगवंत मान ने ने पुष्टि की है कि वे रात्रिभोज समारोह में शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों को कल शाम पौने छह बजे संसद भवन पहुंचने के लिए कहा गया है। जहां से उन्हें भारत मंडपम तक ले जाने और वापस लाने के लिए विशेष परिवहन व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि वीवीआईपी मूवमेंट और यातायात प्रतिबंधों के कारण ऐसा किया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस ने सभी कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सचिवों और अन्य विशिष्ट अतिथियों को उनके आवास से संसद भवन तक लाने के लिए यात्रा कार्यक्रम तैयार किया है।

जी 20 की तैयारियों में लगे अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर सभी देशों के नेताओं का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करेंगे, जहां उनके लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया है।

Web Title: G20 Summit: Mallikarjun Kharge not invited to G20 dinner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे