झारखंडः हाथी ने दो माह में 16 ग्रामीणों को मार डाला, 'खराब व्‍यवहार' के कारण झुंड से किया बाहर

By वैशाली कुमारी | Updated: June 24, 2021 22:13 IST2021-06-24T22:13:09+5:302021-06-24T22:13:09+5:30

20 अधिकारियों की एक टीम लगातार उसे ट्रैक करने की कोशिश कर रही है क्योंकि हमारी पहली प्राथमिकता जानवर की रक्षा करना है।

Furious elephant killed 16 people, different in nature from other elephants | झारखंडः हाथी ने दो माह में 16 ग्रामीणों को मार डाला, 'खराब व्‍यवहार' के कारण झुंड से किया बाहर

भारत में कुल जंगली हाथियों की आबादी का लगभग 60 प्रतिशत भारत मे मौजूद हैं।

Highlightsयौन विरोध के कारण उसे झुंड से बाहर कर दिया गया था। हाथी ने एक बुजुर्ग दंपत्ति को अपनी सूंड से उठा लिया और उनकी हत्या कर दी थी।हाथी घरों में सेंध नहीं लगा रहा है और न ही जानबूझकर लोगों पर हमला कर रहा है। 

झारखंड में पिछले दो महीनों में एक उग्र हाथी ने लगभग 16 ग्रामीणों की हत्या कर दी है।

एक वन्यजीव अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि इस विचित्र हाथी को उसके झुंड से "बुरे व्यवहार के लिए" निकाले जाने की संभावना है। 15 या 16 साल का परिपक्व नर हाथी 22 हाथियों के झुंड से अलग होने के बाद से राज्य के आदिवासी संथाल परगना क्षेत्र में उग्र हो गया है।

क्षेत्रीय संभागीय वन अधिकारी सतीश चंद्र राय ने एएफपी को बताया कि ऐसा लगता है कि वह उग्र था और उसके बुरे व्यवहार या अन्य पुरुषों के साथ यौन विरोध के कारण उसे झुंड से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि हम उसके व्यवहार का अध्ययन कर रहे हैं और 20 अधिकारियों की एक टीम लगातार उसे ट्रैक करने की कोशिश कर रही है क्योंकि हमारी पहली प्राथमिकता जानवर की रक्षा करना है।

मंगलवार को हाथी ने एक बुजुर्ग दंपत्ति को अपनी सूंड से उठा लिया और उनकी हत्या कर दी थी। राय ने कहा कि हाथी केवल उन लोगों को मार रहा था जो गलती से इसके रास्ते में आ गए या जिन्होंने इसे भड़काने और तस्वीरें लेने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि हाथी घरों में सेंध नहीं लगा रहा है और न ही जानबूझकर लोगों पर हमला कर रहा है। 

हम देखना चाहते हैं कि क्या उसे झुंड में वापस स्वीकार किया जाता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह साबित हो जाएगा कि वह एक असभ्य हाथी है। भारत में कुल जंगली हाथियों की आबादी का लगभग 60 प्रतिशत भारत मे मौजूद हैं। यहाँ लगभग अनुमानित 30,000 जंगली एशियाई हाथी हैं। इसके विपरीत हाल के वर्षों में जैसे-जैसे मनुष्य वन क्षेत्रों में आगे बढ़ते हैं स्थानीय लोगों द्वारा हाथियों के मारे जाने की घटनाएं बढ़ रही है।

Web Title: Furious elephant killed 16 people, different in nature from other elephants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे