Lockdown in Maharashtra:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पुणे और उसके पड़ोसी जिले पिंपरी-चिंचवाड़ में 13 से 23 जुलाई तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। हालांकि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को जारी रखने की अनुमति दी है।
पुणे मंडल के आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने बताया कि पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ और ग्रामीण पुणे के कुछ हिस्सों में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान केवल डेयरी, मेडिकल स्टोर और अस्पतालों जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानें खुली रहेंगी।"
पुणे में गुरुवार को सामने आए 1803 नए मामले
बता दें कि पुणे में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि पुणे ने गुरुवार को कोविड-19 के 1803 नए मामले सामने आए, जो एक दिन की उच्चतम छलांग है। इसके बाद पुणे में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34399 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जिले में इस महामारी के कारण 34 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 978 पर पहुंच गया है।
पुणे नगर निगम इलाके में करीब 25 हजार संक्रमित
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से बताया कि 1,803 मामलों में से, पुणे नगर निगम (पीएमसी) की सीमा में स्थित क्षेत्रों में से 1032 मामले दर्ज किए गए, जहां रोगियों की संख्या 24,977 तक पहुंच गई है।
पिंपरी चिंचवाड़ में संक्रमितों की संख्या 7 हजार के करीब पहुंची
औद्योगिक शहर पिंपरी-चिंचवाड़ में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और गुरुवार को शहर में कोविड-19 के 573 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6982 हो गई।
महाराष्ट्र से सामने आए हैं देशभर में सबसे ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं और राज्य में अब तक 2 लाख 30 हजार 599 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 9667 लोग कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 127259 लोग ठीक भी हुए हैं और राज्य में 93673 एक्टिव केस मौजूद हैं।