तमिल समुदाय की आकांक्षाएं पूरी करना श्रीलंका के अपने हित में: एस जयशंकर

By भाषा | Updated: February 4, 2021 18:20 IST2021-02-04T18:20:46+5:302021-02-04T18:20:46+5:30

Fulfilling the aspirations of Tamil community in Sri Lanka's own interest: S. Jaishankar | तमिल समुदाय की आकांक्षाएं पूरी करना श्रीलंका के अपने हित में: एस जयशंकर

तमिल समुदाय की आकांक्षाएं पूरी करना श्रीलंका के अपने हित में: एस जयशंकर

नयी दिल्ली, चार फरवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि एकीकृत श्रीलंका में समानता, न्याय और शांति के लिए तमिल लोगों की आकांक्षाओं का पूरा होना इस द्वीपीय देश के अपने हित में है।

राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अपनी वार्ता के दौरान मैंने दोहराया कि श्रीलंका में सुलह प्रक्रिया के लिए भारत का स्थाई समर्थन है जो वस्तुतः एक समावेशी राजनीतिक दृष्टिकोण के लिए है, जो जातीय सद्भाव को प्रोत्साहित करता है।’’

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने श्रीलंका में तमिलों के हितों की रक्षा से संबंधित मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए सभी स्तर पर द्विपक्षीय चर्चा के दौरान श्रीलंका से लगातार आह्वान किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ऐसे भविष्य के निर्माण के लिए सभी स्तरों पर श्रीलंका के साथ मिलकर कार्य कर रहा है, जिसमें कि एक एकीकृत श्रीलंका के भीतर समानता, न्याय, शांति और सम्मान से जीने की श्रीलंकाई तमिल समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाएं पूरी हो सके।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष महिंदा राजापक्षे के बीच पिछले साल सितंबर महीने में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान भी यह मुद्दा उठा था।

एक अन्य सवाल के जवाब में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि पिछले साल 74 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया गया था और 11 नावों को जब्त किया गया था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने राजनयिक प्रयासों से सभी मछुआरों को सुरक्षित रिहा करा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fulfilling the aspirations of Tamil community in Sri Lanka's own interest: S. Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे