आज से बिहार के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी जायेगी

By भाषा | Updated: July 20, 2020 05:35 IST2020-07-20T05:35:15+5:302020-07-20T05:35:15+5:30

बिहार के सभी जिलों में पर्याप्त जांच किट्स विशेष रूप से एंटीजन जांच किट्स उपलब्ध करा दिया गया है।

From today antigen testing facility will be started in all subdivision hospitals of Bihar. | आज से बिहार के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी जायेगी

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsपटना के अलावा गया शहर में आठ जगहों पर और मुजफ्फरपुर शहर में छह जगहों पर एंटीजन जांच प्रारंभ कर दी गई है। शहरी क्षेत्रों में जो जांच के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये हैं।पटना के 25 अस्पतालों में एवं पांच मोबाइल मेडिकल टीम के द्वारा ऑन डिमांड टेस्टिंग की शुरुआत 18 जुलाई से कर दी गयी है।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में राज्य के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन जांच की सुविधा मंगलवार से प्रारंभ कर दी जायेगी तथा अगले एक सप्ताह में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह सुविधा शुरू हो जायेगी।

वीडियो कॉंन्फ्रेस के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति एवं जांच को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में मंगलवार से राज्य के सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी जायेगी और अगले एक सप्ताह में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटीजन जांच की सुविधा शुरू हो जायेगी।

अनुपम ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में एंटीजन जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। कोरोना के लक्षण वाले सभी मरीजों का ऑन डिमांड एंटीजन टेस्ट निःशुल्क किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पटना के 25 अस्पतालों में एवं पांच मोबाइल मेडिकल टीम के द्वारा ऑन डिमांड टेस्टिंग की शुरुआत 18 जुलाई से कर दी गयी है और कल पटना में 808 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें 305 कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन जांच भी किया गया।

अनुपम ने बताया कि पटना की तर्ज पर जांच की यह सुविधा सभी जिलों में शुरू कर दी गयी है। इसके लिए सभी जिलों में पर्याप्त जांच किट्स विशेष रूप से एंटीजन जांच किट्स उपलब्ध करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना के अलावा गया शहर में आठ जगहों पर और मुजफ्फरपुर शहर में छह जगहों पर एंटीजन जांच प्रारंभ कर दी है।

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जो जांच के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये हैं, उसके संबंध में पूरी जानकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया जा रहा है।  

Web Title: From today antigen testing facility will be started in all subdivision hospitals of Bihar.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे