बैंक के चार्ज से लेकर LPG गैस सिलेंडर बुकिंग के नियम तक, 1 नवंबर से बदल रहे हैं ये नियम, आपके लिए जानना जरूरी

By स्वाति सिंह | Published: October 29, 2020 01:59 PM2020-10-29T13:59:24+5:302020-10-29T13:59:24+5:30

बैंकों में अब अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी चार्ज देना पड़ेगा। सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने इसकी शुरुआत की है। अगले महीने से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा।

From bank charge to LPG gas cylinder booking rules, these rules are changing from November 1, you need to know | बैंक के चार्ज से लेकर LPG गैस सिलेंडर बुकिंग के नियम तक, 1 नवंबर से बदल रहे हैं ये नियम, आपके लिए जानना जरूरी

बैंकों में अब अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी चार्ज देना पड़ेगा।

Highlights 1 नवंबर से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं। बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसा निकालने तक चार्ज लगेगा।

नई दिल्ली: 1 नवंबर से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें बैंक ग्राहकों से लेकर आम आदमी के जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा। यह असर सीधे तौर पर आपकी जेब से जुड़ा है। इसमें बैंकों में पैसा जमा करने से लेकर पैसा निकालने तक चार्ज लगेगा। वहीं, गैस सिलेंडर बुकिंग के नियमों में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 

बैंकों में अब पैसा जमा करने देना होगा चार्ज

बैंकों में अब अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी चार्ज देना पड़ेगा। सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने इसकी शुरुआत की है। अगले महीने से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा। 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार भी पैसा निकालेंगे तो उन्हें 150 रुपए देने होंगे। वहीं, बचत खाते में ऐसे खाताधारकों के लिए तीन बार तक जमा करना फ्री होगा। लेकिन अगर ग्राहकों ने चौथी बार पैसे जमा किए, तो उन्हें 40 रुपए देने होंगे। 

गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए देना होगा OTP

1 नवंबर से LPG गैस सिलेडर की डिलीवरी का पूरा प्रोसेस बदलने वाला है। गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तब ये OTP आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा। एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी। 

बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल

इंडियन रेलवे पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रहा है। पहले ट्रेनों का टाइम टेबल 1 अक्टूबर से बदलने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे आगे बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर की तारीख को फाइनल किया गया है। इस तारीख के बाद यानी 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी। इसके बाद 13 हजार पैसेजर्स ट्रेनें और 7 हजार मालगाड़ियों के समय बदल जाएंगे। 1 नवंबर से देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों के समय भी बदल जाएंगे।

बदलेंगी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें

बता दें देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

Web Title: From bank charge to LPG gas cylinder booking rules, these rules are changing from November 1, you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे