केरल सोना तस्करी के आरोपी के दोस्त की दुर्घटना में मौत

By भाषा | Updated: July 23, 2021 17:18 IST2021-07-23T17:18:37+5:302021-07-23T17:18:37+5:30

Friend of Kerala gold smuggling accused dies in accident | केरल सोना तस्करी के आरोपी के दोस्त की दुर्घटना में मौत

केरल सोना तस्करी के आरोपी के दोस्त की दुर्घटना में मौत

कन्नूर (केरल), 23 जुलाई केरल के कन्नूर स्थित सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के एक नेता के करीबी दोस्त की अझिकोड में मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार अपराह्न एक रिश्तेदार के घर अपनी मां को छोड़ने के बाद वापस लौट रहे रमीस की दुर्घटना में मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक रमीस की मोटरसाइकिल एक कार से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल रमीस को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

रमीस अर्जुन अयंकी का करीबी दोस्त है, करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के जरिए सोने की तस्करी होने के मामले की जांच कर रहे सीमा शुल्क विभाग द्वारा अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। अर्जुन इस समय न्यायिक हिरासत में है।

गौरतलब है कि इससे पहले सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में रमीस के घर की तलाशी भी ली थी। पुलिस के मुताबिक कार में सवार लोगों की पहचान भी कर ली गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Friend of Kerala gold smuggling accused dies in accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे