मेघालय में कर्फ्यू के दौरान ताजा हिंसा, राज्यपाल के काफिले पर हमला

By भाषा | Published: August 18, 2021 12:47 AM2021-08-18T00:47:06+5:302021-08-18T00:47:06+5:30

Fresh violence during curfew in Meghalaya, Governor's convoy attacked | मेघालय में कर्फ्यू के दौरान ताजा हिंसा, राज्यपाल के काफिले पर हमला

मेघालय में कर्फ्यू के दौरान ताजा हिंसा, राज्यपाल के काफिले पर हमला

मेघालय की राजधानी शिलांग में मंगलवार को कर्फ्यू के दौरान हिंसा की ताजा घटना सामने आई। राज्यपाल सत्यपाल मलिक को असम में हवाई अड्डे पर छोड़कर आ रहे उनके काफिले पर अज्ञात उपद्रवियों ने पत्थरों से हमला कर दिया। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्यपाल दिल्ली के लिये विमान में सवार हुए और सुरक्षित वहां पहुंच गए हैं। अधिकारी ने कहा, ''अज्ञात उपद्रवियों ने असम से लौट रहे कारों के काफिले पर शहर के मवलाई इलाके में पत्थरों से हमला कर दिया । हमले में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।'' मेघालय में 13 अगस्त को पूर्व उग्रवादी नेता चेरिस्टरफ़ील्ड थांगखिव की कथित रूप से पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद 15 अगस्त को शिलांग के मवलाई और जयआ इलाके हिंसा भड़क गई थी, जिसके बाद राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया। थांगखिव ने 2018 में आत्मसमर्पण किया था और कथित तौर पर 10 अगस्त को हुए आईईडी धमाके में शामिल था। थांगखिव की उस समय मुठभेड़ में मौत हो गई थी जब उसने राज्य में सिलसिलेवार आईईडी विस्फोटों के सिलसिले में अपने घर पर छापेमारी के दौरान एक पुलिस दल पर चाकू से हमला करने की कोशिश की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fresh violence during curfew in Meghalaya, Governor's convoy attacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jaya