सैनेटरी पैड पर उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, आधार कार्ड दिखाने से मिलेगा मुफ्त नैपकीन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 10, 2018 00:18 IST2018-02-10T00:17:57+5:302018-02-10T00:18:40+5:30
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पैडमन के आने से सैनटरी पैड पर लोगों के बीच जागरुकता फैली है। फिल्म के जरिए महिलाओं के लिए पैड की जरुरत को आम लोगों तक पहुंचाया गया है।

sanitary napkin
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म पैडमन के आने से सैनटरी पैड पर लोगों के बीच जागरुकता फैली है। फिल्म के जरिए महिलाओं के लिए पैड की जरुरत को आम लोगों तक पहुंचाया गया है। जिसके बाद अब इस मुहिम का हिस्सा उत्तर प्रदेश सरकार बन गई है।
खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त सैनेटरी नैपकीन देने की तैयारी की है। जो रेवले स्टेशन से शुरू होगी। दरअसल इसके लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशनों पर वेडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी। इन नैपकीन को लेने के लिए महिलाओं को अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा मशीन में जिसके बाद वह इसे हासिल कर पाएंगी।
यह सुविधा प्रदेश के कृषि आयुक्त के अनुसार वर्ल्ड पॉपुलेशन डे पर शुरू की जाएगी। पूरे राज्य में यह योजना 18 महीनों के अंदर ही लागू करने की योजना है। इस योजना के तहत एक दिन में एक महिला अपने आधार कार्ड से अधिकतम तीन पैड निकाल सकती है। तय संख्या से अधिक पैड निकालने पर 10 रूपए में तीन पैड खरीदे जा सकेंगे। ये सभी मशीनें लेडीज टॉयलेट के अंदर लगाई जाएंगी।
इन जिलों में मिलेंगे सैनेटरी पैड
उत्तर प्रदेश की पहली सैनेटरी वेंडिंग मशीन चारबाग चारबाग रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर लगाई जा सकती है। पहले फेज में 20 जिलों जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, मीरजापुर, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद, बलरामपुर, श्रावस्ती, बदायूं, आगरा, गाजियाबाद, नोएडा और ललितपुर में 70 मशीनें लगेंगी।
दूसरे फेज में 25 जिलों फिरोजाबाद, गाजीपुर, मेरठ, सुलतानपुर, अमेठी, चंदौली, मऊ, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, देवरिया, , कासगंज और बरेली में 90 मशीनें लगेंगी।
तीसरे फेज में 30 जिलों जेपी नगर, औरैया, बांदा, बिजनौर, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस जालौन, लखीमपुर खीरी, झांसी, महाराजगंज, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, सहारनपुर, शामली, अंबेडकर नगर, मथुरा, बागपथ और कानपुर देहात में 90 मशीनें लगेंगी।