फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत पहुंचे, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 9, 2018 23:00 IST2018-03-09T23:00:21+5:302018-03-09T23:00:21+5:30
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज भारत पहुंच गए हैं। मैक्रों अपनी चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत पहुंचे, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत
नई दिल्ली(9 मार्च): फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज भारत पहुंच गए हैं। मैक्रों अपनी चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ा है। वह खुद एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी किए पहुंचे। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर उनका स्वागत किया था।
मैक्रों की इस यात्रा के दौरान दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों, खासकर समुद्री सुरक्षा तथा आतंकवाद से निपटने के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर विशेष रूप से गौर करेंगे। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि फ्रांस के सहयोग से बन रहे जैतापुर (महाराष्ट्र) परमाणु बिजली संयंत्र को लेकर भी समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi received Emmanuel Macron, President of France in Delhi. The France President is on a four-day visit to India. pic.twitter.com/GX4tZmE3En
— ANI (@ANI) March 9, 2018
कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी और मैक्रों के बीच कल प्रतिनिधि स्तर की बातचीत हो सकती है। जिसनें हिंद महासागर में सहयोग बढ़ाने का मुद्दा प्राथमिकता पर लिया जा सकता है। वहीं, संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) के नागराज नायडू ने कहा कि फ्रांस विशेष रूप से दक्षिण एशिया में आतंकवाद को लेकर भारत के नजरिये का समर्थन करता है।