फ्रांस ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा कर्मियों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 00:18 IST2021-04-05T00:18:25+5:302021-04-05T00:18:25+5:30

France mourns the death of security personnel in the Naxalite attack in Chhattisgarh | फ्रांस ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा कर्मियों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया

फ्रांस ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा कर्मियों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली,चार अप्रैल फ्रांस ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने की घटना पर शोक व्यक्त किया है।

फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनाइन ने ट्वीट किया, ‘‘ छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की जान जाने के लिए गहरी संवेदनाएं। मृतकों के परिजनों के प्रति और घायलों के प्रति हमारी संवेदनाएं, हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ फ्रांस आतंकवाद के किसी भी रूप के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है।’’

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को कम से कम 400 नक्सलियों ने घात लगा कर सुरक्षा बलों पर हमला किया ,जिनमें 22 जवान शहीद हो गए तथा 30 अन्य जवान घायल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: France mourns the death of security personnel in the Naxalite attack in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे