चार युवकों ने किया नाबालिग का सामूहिक बलात्कार

By भाषा | Updated: November 30, 2020 11:16 IST2020-11-30T11:16:43+5:302020-11-30T11:16:43+5:30

Four youth gang-raped a minor | चार युवकों ने किया नाबालिग का सामूहिक बलात्कार

चार युवकों ने किया नाबालिग का सामूहिक बलात्कार

कानपुर (उप्र), 30 नवंबर कानपुर में चार युवकों द्वारा 14 वर्षीय किशोरी का कथित रूप से अपहरण कर उसका बलात्‍कार किये जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार, युवकों ने अलग-अलग स्‍थान पर लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान राहुल सोनकर और मिथुन सोनकर के रूप में हुई है जबकि इस सिलसिले में संदिग्धों विक्की राजपूत और साहिल बाल्मीकि को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि यह मामला रविवार को तब सामने आया, जब नाबालिग लड़की किसी तक आरोपियों के चंगुल से बच निकलने में सफल रही और अपने घर पहुंची।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि चार लोगों ने उसका अपहरण कर दो दिनों तक अलग-अलग स्‍थानों पर उसका कथित रूप से बलात्कार किया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्‍कर्म के साथ ही पॉक्‍सो कानून के त‍हत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की दी है। लड़की को चिकित्‍सकीय जांच के लिए जिला अस्‍पताल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four youth gang-raped a minor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे