मोदी सरकार के चार साल की अमित शाह ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- सरकार गरीब के पास जा रही है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 23, 2018 15:55 IST2018-05-22T17:16:33+5:302018-05-23T15:55:37+5:30

Four Years of Modi Government: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 26 मई को बतौर पीएम बने 4 साल हो जाएंगे। ऐसे में बीजेपी 26 मई को देशभर में जश्न मनाएगी।

Four years Amit Shah of Modi Government has achieved counting | मोदी सरकार के चार साल की अमित शाह ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- सरकार गरीब के पास जा रही है

Four Years of Modi Government| BJP President Amit Shah| मोदी सरकार के चार साल

 नई दिल्ली, 22 मई: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 26 मई को बतौर पीएम बने 4 साल हो जाएंगे। ऐसे में बीजेपी 26 मई को देशभर में जश्न मनाएगी। आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी के 4 सालों की रिपोर्ट कार्ड पेश की है।

चार साल मोदी सरकार: 2019 से पहले पर्दे पर धमाल करेगी PM मोदी की बायोपिक, जानें कौन बनेगा नरेंद्र मोदी

उन्होंने बताया कि हमने हर गांव की समस्या खत्म करने का हमारा लक्ष्य था जो हमने लगभग पूरा किया है। उन्होंने बताया कि चयनित गांवो में विकास का काम तेजी से हुआ है।  मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 16850 गांवों में स्वराज अभियान ने लाभ पहुंचाया है। उज्जवला योजना और टीकाकरण का लाभ देश के हर गांवों तक पहुंचाया गया है। अमित शाह ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हम देश के हर देशवासी को बीमा से सुरक्षित करेंगे।


एचडी कुमारस्वामी बनेंगे कर्नाटक के 33वें सीएम, मायावती और अखिलेश रचेंगे नया इतिहास

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब के पास जाएगी ना कि गरीब सरकार के पास आएगा। साथ ही ये कोई राजनीति कार्यक्रम नहीं है।15 अगस्त तक 65, 000  गावों को हम कवर करेंगे। पेट्रोल के दामों पर उन्होंने कहा कि इस पर पेट्रोलियम मंत्री और सरकार जल्द कोई कदम उठाएगी। इस पर पेट्रोलियम मंत्री की कंपनियों से मीटिंग होगी, क्योंकि कुछ ऐसे हालात हैं देश में। साथ ही उन्होंने कहा कि 2, 4 दिन में पेट्रोल के दाम कम हो जाएंगे।

65 गांवो में हमने बिजली पहुंचाने का काम किया है। 16 हजार से ज्यादा गांवों के घर हैं जहां हमने बिजली  पहुंचाई है। अमिता शाह ने लगातार एक बात कही इस कांप्रेंस को राजनीति से ना जोड़ा जाए। नया जनादेश मांगने से पहले हर गांव को बिजली पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।

English summary :
Four Years of Modi Government: Prime Minister Narendra Modi will completing his four years on 26-may-2018. BJP will celebrate four years of bjp's government across the country on 26th.


Web Title: Four years Amit Shah of Modi Government has achieved counting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे