बोरवेल में चार साल का बच्चा गिरा, निकालने के प्रयास जारी

By भाषा | Updated: May 6, 2021 20:30 IST2021-05-06T20:30:57+5:302021-05-06T20:30:57+5:30

Four-year-old child falls in borewell, efforts to evacuate | बोरवेल में चार साल का बच्चा गिरा, निकालने के प्रयास जारी

बोरवेल में चार साल का बच्चा गिरा, निकालने के प्रयास जारी

जयपुर, छह मई राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चार वर्षीय बच्चा 70-75 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। बच्चे को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है।

थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि लाछड़ी गांव में निर्माणाधीन 70-75 फीट गहरे बोरवेल में बृहस्पतिवार की सुबह चार साल का बच्चा गिर गया था। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चे की पहचान अनिल देवासी (4) के रूप में की गई है और वह अब भी स्वस्थ्य है। बोल रहा है और उसको आक्सीजन के साथ साथ एनर्जी ड्रिंक्स दी जा रही है और मेडिकल दल द्वारा उसकी निगरानी की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four-year-old child falls in borewell, efforts to evacuate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे